अभी-अभी: बिहार में बदला मौसम, आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश शुरू, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में अचानक मौसम बदल गया है। आंधी-तूफान के साथ-साथ अधिकांश जगहों पर बारिश होने और ओले गिड़ने की खबर आ रही है।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

लाकडाउन के दौरान अपने गृह जिला हाजीपुर में फंसे पत्रकार विकास कुमार कहते हैं कि लाख आफ़तों के बीच बड़ी तेज बारिश हुई है। अभी, से थोड़ी देर पहले। शायद इस मनहूस मौसम की पहली बारिश है ये। समय से थोड़ा पहले भी है, शायद।अभी तो खेतों में तैयार गेहूं पड़े ही हैं। ख़ैर, इन सारी बातों के बाद भी मैं अपने कमरे में गीली मिट्टी की ख़ुशबू को दाख़िल होने से नहीं रोक पा रहा हूं। पता नहीं किसी शयर, लेखक या कलाकार ने इसके स्वाद को ठीक-ठीक लिखा भी है या नहीं। फ़िलहाल तो मैं इस नशे को अपने कमरे में, मच्छरदानी के भीतर से ले रहा हूं।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS #ChildrenKilledByEncephalitisinBihar #SKMCH #CHAMKIBUKHAR #savebiharchild

मुझे याद आ रहा है कि सालों पहले की एक आधी। उस रात भी ऐसी ही बारिश हुई थी। ऐसे ही आसमान गरजा था। तेज तूफ़ान आया था। तब मेरे जवान पिता बच्चों की तरह बिलख रहे थे। वो उसी तेज बारिश में ही घर से बाहर चले गए थे। उसी वक़्त। एक टॉर्च लेकर। मां, उनके पीछे नहीं भागी थी। शायद वो भी रो रही थी पर मुझे उनका रोना याद नहीं। पिता का ही याद है। मुझे तब बाहर से आती मिट्टी की ख़ुशबू का स्वाद मालूम ना था। ख़ुशबू तो तब भी आई ही होगी? मुझे याद है कि तब भी मैं मच्छरदानी के अंदर ही था और मां ने कहा था-तू सूत ना जो। ऊ(पापा) त गेलथुन खेत। सब लाहेब का देलकई ई आफ़त।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *