बिहार पुलिस का कारनामा…पूर्व CM के अं’तिम सं’स्कार में नहीं चली गोली, सारे बन्दुक हुए खराब

बिहार पुलिस (Bihar Police) हमेशा से अपने अजीबोगरीब कारनामों के लिए जानी जाती है। कभी इसका मजाक पुलिसकर्मियों (Policemen) की वजह से उड़ता है तो कभी संसाधनों के अभाव में। बुधवार को भी एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब एक साथ बिहार पुलिस की 22 राइफल (Rifle) फेल हो गईं, वो भी पूर्व सीएम डॉ जगन्नाथ मिश्र (Jagannath Mishra) की अं’त्येष्टि में। खास बात ये रही की पुलिस की ये बेईज्जती सीएम (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सामने ही हुई।

बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा की सुपौल में उनके पैतृक गांव में अं’त्येष्टि हो रही थी। इस दौरान श’व को सलामी देने पहुंचे पुलिस वालों ने जब फा’यरिंग की तो किसी की बंदूक नहीं चली। जानकारी के मुताबिक, पूर्व सीएम के सम्मान में उनको 22 बंदूकों से सलामी दी जानी थी लेकिन एक भी बंदूक से गोली नहीं चली। ये पूरी घटना सीएम नीतीश कुमार के सामने हुई। पुलिस के इस कारनाने पर राजद ने भी चुटकी ली है। पार्टी के विधायक यदुवंश यादव ने कहा कि ये न केवल पुलिस की नाकामी बल्कि पूर्व सीएम के सम्मान के साथ खिलवाड़ का मामला है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए।

बता दें, 82 वर्ष के डॉ जगन्नाथ मिश्र का नि’धन सोमवार को हो गया था। मंगलवार को उनका पा’र्थिव शरीर उनके पटना में शास्त्री नगर स्थित आवास पर रखा गया था। यहां लोगों ने बड़ी संख्या में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि डॉ जगन्नाथ मिश्र के निधन से हम सब दुखी हैं।

बता दें, जगन्नाथ मिश्रा की गिनती बिहार के कद्दावर नेताओं में होती थी। वो तीन बार बिहार के सीएम रहे थे, साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी मंत्री का पद संभाल चुके थे। उनके निधन के बाद तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *