बिहार में शिक्षक बहाली शुरू, अगले माह 1.29 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, देखिए डिटेल्स
अगले माह 1.29 लाख शिक्षकों की आएंगी भर्तियां : शिक्षा विभाग को प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों के लिए मिलीं रिक्तियांप्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने 22 जुलाई की बैठक का पत्र जिलों को भेजा है। इसमें पटना, मुजफ्फरपुर व कटिहार के डीईओ भी रहेंगे।12 को समीक्षा में पाया गया कि जिलों से मिली रिक्तियों की गणना सही ढंग से नहीं की गई है।कक्षा 1 से 5-37727, कक्षा 6 से 8-11220 31 मार्च 2022 तक रिटायर, त्यागपत्र दिए व सेवामुक्त हुए शिक्षकों की कुल संख्या 7086 है। छात्र-शिक्षक अनुपात से कक्षा 1 से 5 के लिए 22102 व 6 से 8 के लिए 33836 रिक्तियां हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं