मैट्रिक रिजल्ट में बेटियों का जलवा, टॉप 5 में चार लड़कियों का कब्जा

मैट्रिक के नतीजों में बेटियों का जलवा, टॉपर समेत पहले पांच में चार लड़कियां : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा (Matric Result 2022) के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है. बिहार में इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 79.88 परीक्षार्थी सफल रहे हैं. मैट्रिक के नतीजों में इस बार भी बेटियों का जलवा (Bihar Matric Toppers Girl) देखने को मिला है. जहां औरंगाबाद के दाउदनगर की रामायणी राय बिहार टॉपर बनी हैं तो वहीं पहले 5 स्थान में 4 बेटियां ही रही हैं. रामायणी को जहां पहला स्थान प्राप्त हुआ है तो वहीं नवादा की सानिया कुमारी को दूसरा रैंक, औरंगाबाद की ही गोह की रहने वाली प्रज्ञा कुमारी को तीसरा रैंक, खुसरूपुर, पटना की निर्जला कुमारी को चौथा रैंक प्राप्त हुआ है.

रामायणी को जहां 500 में 487 अंक मिले हैं तो वहीं सानिया को 486 प्रज्ञा को 485 और निर्जला को 484 अंक मिले हैं. टॉप 10 की अगर बात करें तो टॉप टेन में कई लड़कियों ने अपना स्थान बनाया है. आरा की रहने वाली मुस्कान खातून को छठा , जमुई की प्रिया राज, भागलपुर की अंशु कुमारी, भोजपुर की रिंकी कुमारी और समस्तीपुर की प्रियांशु को छठा रैंक मिला है. दूसरा स्थान पाने वाली नवादा की सानिया के पिता मिठाई की दुकान चलाते हैं. रिजल्ट में बेटी को दूसरा स्थान पाता देख पूरा परिवार भावुक हो गया.

दूसरा रैंक पाने वाली सानिया ने बताया कि वो डॉक्टर बनना चाहती है. सानिया के पिता ने कहा कि बेटी जो चाह रही है वही करे. ये पूरे परिवार के लिए गर्व का विषय है. बिहार में मैट्रिक की परीक्षा में कुल 12,86,971 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं. कुल उतीर्ण छात्रों की संख्या 6,78,110 है तो वहीं उतीर्ण छात्राओं की संख्या 6,08,861 है. टॉप 5 में 4 छात्राओं ने जगह बनाई है. मैट्रिक के नतीजों में प्रथम श्रेणी में कुल 4,24,597, द्वितीय श्रेणी से 5,10,411 परीक्षार्थी पास हुए हैं वहीं तृतीय श्रेणी से 3,47,637 परीक्षार्थी पास हुए हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *