पटना समेत बिहार के के 13 जिलों में आज आंधी—तूफान के आसार, बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी

28 जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई, चक्रवातीय हवा के कारण बदला मौसम : पटना में गुरुवार को दिन की शुरुआत आसमान पर बादल छाने और तेज हवाओं से हुई। पटना के साथ ही गया, बेगूसराय. नालंदा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, , वैशाली, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पश्चिम व पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, सारण, गोपालगंज, सीवान, सुपौल, सहरसा और मधेपुरा सहित बिहार के 28 जिलों में तेज हवा, आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को पटना, गया सहित बिहार के 13 जिलों में तेज हवा, बारिश , वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रवाती हवा पूर्वी उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार और झारखंड तक फैला हुआ है। इसके साथ ही पूर्व और उत्तर-पूर्व सिस्टम की सक्रियता की वजह से बिहार के सभी हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। शुक्रवार देर शाम से हवा का रुख पछुआ हो जाएगा। जिसकी वजह से आसमान पर बादल छाने के बाद भी तापमान में हल्की वृद्धि होगी। शनिवार को देर शाम से हवा के रुख एक बार फिर से पश्चिम की तरफ शिफ्ट होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *