पटना में कोरोना से दो की मौ’त, एक साथ मिले 2379 मरीज, एक्टिव केस 5000 पार

पटना के विभिन्न इलाकों में गुरुवार को कोरोना के 1407 नए मरीज मिले। एम्स में कोरोना संक्रमित दो महिलाओं की मौत हो गई। पटना एम्स के 14, आईजीआईएमएस के 10, पीएमसीएच के 12, एनएमसीएच के 3, आईजीआईसी के एक डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। आईजीआईसी में एंटीजन टेस्ट में 20 मरीजों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। एनएमसीएच में दो नए मरीज भर्ती हुए हैं। इनमें एक साढ़े 3 महीने का बच्चा भी है।

हर दिन मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है….
बिहार में पिछले 24 घंटे में एक बार फिर 2379 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सबसे खराब स्थिति पटना जिले की है, जहां 2 दर्जन से ज्यादा इलाकों में संक्रमण फैल चुका है और फिर से पटना में 1407 संक्रमित मरीज (Corona Cases In Patna) मिले हैं. गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार गया और मुजफ्फरपुर में भी मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. गया में 177 मरीज मिले हैं तो मुजफ्फरपुर में 137 मरीज मिले हैं. वहीं सारण में 52, वैशाली में 35, बेगूसराय में 71, मधुबनी में 36, मुंगेर में 20, दरभंगा में 24, भागलपुर में 27, पश्चिमी चंपारण में 18, समस्तीपुर में 31, रोहतास में 15, सहरसा में भी 15 मरीज मिले हैं.

बता दें, एक तरफ जहां मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा तो अस्पतालों में भी भर्ती होनेवाले मरीज अब बढ़ने लगे हैं. पटना एम्स (AIMS), एनएमसीएच (NMCH), पीएमसीएच (PMCH) सभी जगह कल से मरीजों का कोविड वार्ड में एडमिशन तेजी से शुरू हो गया है. ऐसे में बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *