बिहार की 55 ट्रेनें रद्द, 10 गाड़ियों का बदला रास्ता, गोरखपुर कैंट में हो रहे काम को लेकर रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

बिहार होकर जाने वाली 55 ट्रेनें रद्द, 10 के मार्ग बदले :

गोरखपुर कैंट में यार्ड नवीनीकरण एवं गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तृतीय लाइन बिछाने की वजह से ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इसके कारण हाजीपुर और मुजफ्फरपुर रूट से गुजरने वाली 55 ट्रेनों को छह सितंबर से 11 सितंबर के बीच अलग-अलग तिथियों पर रद्द कर दिया गया है।

वहीं, 30 अन्य ट्रेनों का मार्ग बदलने के साथ आंशिक समापन किया गया है। इनमें 10 ट्रेनों का मार्ग बदला गया जबकि 12 ट्रेनें बदले हुए समय से चलाई जा रही हैं। साथ ही आठ ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है। रेलवे के अनुसार यार्ड नवीनीकरण और तीसरी लाइन बिछने से ट्रेनों के परिचालन में सुगमता आएगी। लेंकिन, अभी इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द और बाधित होने से इस रूट के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *