बिहार में आज और कल मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बारिश-आंधी तूफान की संभावना

पटना 24 अप्रैल 2023 : मौसम विभाग ने बिहार में आज और कल अर्थात 2 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि इन 2 दिनों में पटना सहित पूरे बिहार में जगह जगह बारिश और आंधी तूफान की संभावना बन रही है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा बन सकती है. रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में ओला गिरने की चेतावनी जारी की है।

इन तीन जिलों के लिए भी मौसम विभाग का औरेंज अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से सोमवार व मंगलवार को राज्य भर में आंधी पानी का येलो अलर्ट है। मौसमविदों के मुताबिक सूबे में बारिश की छिटपुट गतिविधियां 27 अप्रैल तक जारी रहेंगी, लेकिन दो दिनों बाद अधिकतम तापमान में क्रमिक बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। रविवार को गया का अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे आ गया है। पटना का अधिकतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री नीचे पहुंच गया है।

रविवार को पटना सहित 25 शहरों में अधिकतम तापमान में कमी आई। पटना में दोपहर में धूप निकली लेकिन गर्म हवाओं का प्रभाव बिल्कुल भी नहीं रहा। पटना में अधिकतम तापमान दो डिग्री, भोजपुर में 2.2 डिग्री, गया में 4.6 डिग्री, नवादा में 2.6 डिग्री, शेखपुरा में 3.2 डिग्री, जमुई में 1.2 डिग्री, बांका में 2.1 डिग्री, सबौर में चार डिग्री, कटिहार में 5.7 डिग्री, पूर्णिया 3.2 डिग्री, वैशाली 2.2 डिग्री, मुजफ्फरपुर में एक डिग्री अधिकतम तापमान नीचे आया है। राज्य भर में सर्वाधिक गर्म सीवान का जीरादेई रहा, जहां तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *