बिहार के आरा में मां ने शराबी बेटे को भिजवाया जेल; आरोपी ने कहा-जिस दिन निकला, तुमको मा’र दूंगा

PATNA ; बिहार आरा में पहली बार, शराबी बेटे को मां ने दिलाई 5 साल की सजा, रुपए मांगता और न देने पर हर मिनट एक हजार बढ़ा देता, पिता की खराब हो गई मानसिक स्थिति : आरा की एक मां ने दिल पर पत्थर रखकर छह माह पहले अपने शराबी बेटे को जेल भिजवाया था। सोमवार 20 दिसंबर को विशेष एक्साइज अदालत ने उसे 5 साल के सश्रम कारावास के साथ एक लाख रुपए जुर्माने की सजा दी थी। सजा के बारे में जानकर मां को दुःख तो हुआ, लेकिन चाहती हैं कि ऐसे बेटे को सजा जरूर हो। भास्कर ने उस मां रामावती देवी से बात की है, जिनकी शिकायत पर शराबबंदी कानून के अंतर्गत 25 साल के आदित्य राज उर्फ बिट्टू को सजा हुई है।

रामावती देवी के पति बिपिन बिहारी यादव ग्रामीण बैंक के मैनेजर थे। कुछ वर्ष पूर्व वह इस पद से रिटायर हुए थे। परिवार में दो पुत्र व दो पुत्री हैं। आदित्य सबसे छोटा है। आगे रामावती देवी के ही शब्दों में पढ़िए उन्होंने क्या-क्या कहा…

वह मेरे साथ मारपीट करता था और हर रोज पैसे की मांग करता था। यदि उसके मांगे गए रुपए देने में लेट हो जाती तो हर मिनट एक हजार बढ़ाकर मांग करता था। अगर नहीं दिया जाता तो भद्दी-भद्दी गालियां देता था। मुझे रूम में बंद कर गला दबाने की भी कोशिश करता। वह करीब 10 सालों से नशा करता आ रहा है।

बराबर अपने बदमाश दोस्तों के साथ घर की छत पर शराब पार्टी करता था। शराब पीने के बाद बोतलों को घर में रख देता। जिसके कारण घर में रहना मुश्किल हो गया था। उसके स्मेल (बदबू) से हमें नींद नहीं आती थी। जब भी खाना खाते थे, तब खाना छीनकर फेंक देता और कहता था कि पैसे दो।

इससे पहले भी वह दो बार जेल जा चुका है। बराबर कहता था कि अब नहीं करूंगा, लेकिन कोई सुधार नहीं होता है। इसी साल जून माह की 10 तारीख को भी उसने मेरे साथ गाली-गलौज व मारपीट की तो मैंने शिकायत करके उसे जेल भिजवाया था। यह तीसरी बार जेल गया है। उसके डर से किराएदार के घर में छुपना पड़ता था। जब उसे मालूम चले कि मां किराएदार के घर में छिपी है, तो वह किराएदार से भी गाली-गलौज और मारपीट करता। उनके खिड़की-दरवाजों को पीट-पीटकर तोड़ देता था।

मैंने उसकी शराब का लत छुड़ाने के लिए पटना से लेकर कई जगहों पर इलाज कराया। लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं हुआ। इन हरकतों के कारण उसके पिता की भी मानसिक स्थिति खराब हो गई है। उसके अत्याचार से तंग आकर इस बार मैंने तीसरी बार उसे जेल भिजवाया है और उसे सजा भी दिलवाई है। जब हम तारीख पर कोर्ट गए थे, तब वो बोलता था कि जब भी जेल से छूटकर आएंगे, उस दिन तुमको मार देंगे।

नीतीश कुमार द्वारा शराब बंद करने का ऐलान किया गया है। शराब पूर्ण रूप से बंद नहीं है। बेचने वाले बेच रहे हैं और पीने वाले पी रहे हैं। मेरा बेटा भी रोज खरीद कर लाता और शराब पीता है। पीने के बाद हमारे साथ गाली-गलौज, मारपीट व दुर्व्यवहार करता है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *