जमीन मापी में अब अमीनों की नहीं चलेगी मनमानी, बिहार सरकार ने लिया बड़ा फैसला, पहले से कम पैसे लगेंगे

PATNA- अमीन के वेतन से तय होती है जमीन मापी की दर, पुरानी व्यवस्था, दर में एकरूपता नहीं होने से रैयतों को हो रही भारी परेशानी, जमीन मापी दर समान करने को अभी मंथन कर रहे अधिकारी, भूस्वामी को जमीन मापी के लिए देने पड़ते हैं तीन हजार रुपये

एक ही मौजा के भूखंडों को मापने के लिए अलग-अलग दर देना पड़ता है रैयतों को। यह निर्भर करता है कि रैयत की जमीन नापने वाले अमीन की तनख्वाह क्या है। पुराने अमीन की बारी तो है अधिक पैसा लगेगा और नये अमीन पर कम। सरकार जमीन मापी के लिए रैयतों से अमीन का एक दिन का वेतन लेती है। लिहाजा दर में असमानता से जमीन मापी कराने में परेशानी हो रही है। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय के इस मामले में दिये गये निर्देश का भी कोई असर विभाग पर अब तक नहीं पड़ा।

विभाग फॉर्मूला तय करने की ही बात महीनों से कह रहा है। उधर किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है। हालांकि, रेगुलर अमीनों की संख्या अब कम होने से उम्मीद है कि संविदा आधारित अमीनों के वेतन के आधार पर ही नई दर तय होगी। विभाग रकबे के आधार पर भी मापी की दर तय करने पर विचार कर रहा है। उससे एक दिन या दो दिन लगने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। एक कठ्ठा जमीना की मापी करानी होगी तो राज्य के किसी अंचल में एक ही दर होगी। एक दर तय हो जाने के बाद अमीनों का वेतन बढ़ने या घटने से भी उसपर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

भूस्वामी को जमीन मापी के लिए देने पड़ते हैं तीन हजार रुपये

वर्तमान व्यवस्था में राज्य सरकार जमीन मापी के लिए जाने वाले अमीन के एक दिन का वेतन भूस्वामी से लेती है। ऐसे में अगर किसी अंचल में पुराने नियमित बहाली वाले अमीन कार्यरत हैं तो एक दिन के वेतन के आधार पर भूस्वामी को तीन हजार रुपये तक देने पड़े हैं। वह भी अगर पूरी मापी एक दिन में हो गई तब, लेकिन पैमाइश में अगर दो दिन समय लग गया तो राशि दूनी हो जाती है। इसी तरह अगर किसी अंचल में संविदा वाले अमीन हैं तो वहां के भू स्वामी को एक हजार रुपये में ही मापी हो जाती है। परेशानी तो वहां ज्यादा होती है जहां पुराने अमीन कार्यरत हैं। उन अमीनों का वेतन बढ़कर काफी हो जाता है। ऐसे में अगर जमीन मापी के लिए उन्हें भेजा जाता है तो जमीन मालिक को बड़ी राशि का भुगतान करना पड़ता है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

बिहार के दरभंगा की बकरी वाली दीदियों ने करोड़ों की कंपनी बना लिया…..VIDEO

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *