I.T हब के रूप में अब बिहार को विकसित करेंगे, सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का दावा…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ​बिहार में आखिरी चुनाव प्रचार से लौटने के बाद बिहार के लोगों का आभार जताया है। सोशल मीडिया पर मोदी ने लिखा कि पहली चुनावी यात्रा सासाराम से आखिरी चुनावी रैली सहरसा में उन्हें बिहार से जितना प्यार मिला, उसके लिए वे आभारी हैं लेकिन साथ ही उन्होंने बिहार की खासियतों की तारीफ करते हुए दीर्घकाल में आत्मनिर्भर व विकसित बिहार के लिए कई घोषणाएं भी की हैं।

उन्होंने लिखा कि बिहार के हर जिले में ऐसे उत्पाद हैं जिनकी अपनी पहचान है। एनडीए इस खास पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री पहले ही बिहार को अगले आइटी हब के रूप में विकसित करने की बात कह चुके हैं। उन्होंने लिखा एनडीए सरकार बिहार को मेगा फूड पार्क, आधुनिक कोल्ड चेन, एग्रो-प्रोसेसिंग क्लस्टर्स को आधुनिक कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर देगा। उन्होंने कहा बिहार का गरीब आज आश्वस्त है कि उनके ही जैसा गरीबी में पैदा हुआ पिछड़े समाज का उनका सेवक आज दिल्ली में काम कर रहा है और तय कर रहा है कि एक भी गरीब भूखा न सोए।

मोदी वोटिंग मशीन भी नहीं रोक सकती हमारी जीत, अररिया-बिहारीगंज में राहुल बोले… अररिया और बिहारीगंज में राहुल गांधी मोदी-नीतीश की जोड़ी पर जमकर बरसे। अररिया में उन्होंने ईवीएम की नई परिभाषा गढ़ डाली तो वहीं बिहारीगंज में नीतीश पर हमला बोला। मोदी सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार में ईवीएम के बदले एमवीएम यानि मोदी वोटिंग मशीन चलता है। बिहार में ये एमवीएम काम नहीं करेगा। इस बार यहां महागठबंधन की जीत होगी। डबल इंजन की सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि छह साल पहले जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने थे तब उन्होंने कहा था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिलाएंगे। नीतीश जब मुख्यमंत्री बने तो कहा था बिहार बदल देंगे लेकिन ऐसा हुआ क्या? डबल इंजन की सरकार से जनता नाखुश है। बिहार में युवाओं में गुस्सा है। राहुल ने पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार दोनों पर हमला किया। कहा- दोनों युवा विरोधी हैं। पीएम दो करोड़ नौकरी के नाम पर झूठ बोलते हैं और सीएम रोजगार मांगने पर धमकाते हैं। नीतीश जी रोजगार मांगने वाले युवाओं को कहते हैं कि मुझे तुम्हारे वोट की जरुरत नही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *