बिहार के बेगूसराय से पकड़ाया था दुनिया का सबसे छोटा सा’इको कि’लर, तीन को मा’र डाला था

गो//ली कांड को लेकर बिहार का बेगूसराय इन दिनों काफी चर्चा में है। एक समय ऐसा भी था जब लोग कहते थे कि भैया बेगूसराय के हर एक आदमी के पास कोई ना कोई ह//थियार जरूर है। इसी क्रम में आज हम आपको उस लड़के की कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसे दुनिया का सबसे छोटा साइको कि//लर कहा जाता है। मात्र 7 से 8 साल की उम्र में उसने अपने ही परिवार की दो बच्चियों को बुरी तरह से मा//र डाला। पड़ोस में रहने वाली तीसरी बच्ची की भी ह//त्या कर डाली। यह तीनों म//र्डर उसने मात्र 9 महीने के अंदर किया। बताया जाता है कि 2 साल तक बिहार के भागलपुर में उसकी काउंसलिंग हुई। फिर जुवेनाइल होम भेज दिया गया। वहां 18 साल की उम्र में उसे छोड़ा गया। जानकार बताते हैं कि तीसरी बच्ची की ह//त्या हुई तो पड़ोस का परिवार पुलिस के पास पहुंचा। फिर मामले की जांच शुरू हुई और सीरियल कि//लर का खुलासा हुआ।

बेगूसराय से 19 किलोमीटर दूर एक गांव है मुसहरी। यहां 2006 में एक घर से 6 साल की बच्ची ला/पता हो जाती है। बेटी को पूरे गांव में तलाशता है, लेकिन वह नहीं मिलती है। पुलिस में कोई गुम/शुदगी दर्ज नहीं होती है। परिवार इस गम से उबर रहा होता है तभी एक और घटना होती है। बच्ची के ताऊ की 8 साल की बेटी भी अचानक गा/यब हो जाती है। यह घटना पहली घटना से 6 महीने बाद होती है। इसकी तलाश भी की जाती है, लेकिन पहली बच्ची की तरह इसका भी पता नहीं चलता। पुलिस को भी सूचना नहीं दी जाती है। गांव वाले दहशत में हैं।

तीसरी घटना के 3 महीने बाद फिर ऐसा ही कुछ होता है। गांव की चुनचुन देवी की 6 महीने की बेटी ला/पता हो जाती है। अब गांव वालों को क्लियर हो गया कि कुछ तो गड़बड़ है। चुनचुन देवी भगवानपुर पुलिस के पास पहुंच गईं। पुलिस मामले की जांच करने गांव पहुंची। उस समय दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक– वह अपनी 6 महीने की बेटी के साथ स्कूल में खिलाने ले गईं। वह कुछ देर के लिए गईं तभी वह ला/पता हो गई।

गांव में पुलिस को पता चला कि दो बच्चियां पहले भी ला/पता हो चुकी हैं। पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो चुनचुन देवी के परिवार ने अमरजीत सदा का नाम लिया। कहा कि वह ही कुछ बता सकता है। पहली बार अमरजीत का नाम सामने आया है। पुलिस ने उससे बच्ची के बारे में सवाल किया तो वह हंसने लगा।पुलिस ने जब सवाल दोहराया तो वह फिर हंसा और कहा- वो जानता है कि बच्ची कहां है। वह लगातार हंसता रहा। इस पर पुलिस को लगा कि वह ऐसे ही कह रहा है। लड़की की गांव में तलाश शुरू की।

इसी दौरान एक पुलिस वाला अमरजीत के पास पहुंचा। इस बार सवाल पर अमरजीत ने हसंकर कहा- बिस्किट दोगे तो बताऊंगा। फिर क्या था पुलिस ने बिस्किट का पूरा पैकेट ही उसे मंगाकर दिया। इसके बाद अमरजीत ने जो कहानी बताई, उसे सुनकर सब सन्न रहे गए।

अमरजीत ने बताया कि बच्ची को उसने खपरैल से मा//रकर सुला दिया है। पुलिस वालों ने उसे जगह दिखाने के लिए कहा। वह पुलिस को लेकर उस जगह पर गया, जहां बच्ची का श//व पड़ा था। स्कूल के पीछे ही झाड़ी में श//व था। फिर अमरजीत को थाने ले आ गया। वहां भी उसने बिस्किट मांगा और मिलने के बाद उसने अपने परिवार की दो बच्चियों की ह//त्या का खुलासा किया। उसने बताया कि दोनों को खपरैल से मारकर ह//त्या की है। तब क्लियर हुआ कि वह सीरियल कि//लर है।

अमरजीत से तीन बच्चियों की हत्या की कहानी सुनकर पुलिसवालों ने उसके परिवारवालों को थाने बुलाया। परिवार की भूमिका भी संदिग्ध लगी। कड़ाई से पूछताछ में परिवार ने बताया कि उन्हें पता था कि दोनों बच्चियों की हत्या उसने ही की है। परिवार के मुताबिक- जब बच्चियां गायब हुई थी, तो उन्होंने अमरजीत से उनके बारे में पूछा था। अमरजीत ने उन्हें सारी बातें सच बता दी थीं। घरवालों ने कहा कि उन्होंने अमरजीत की खूब पिटाई की थी। अमरजीत ने कहा था कि दोबारा ऐसा कभी नहीं करेगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *