बिहार में मिला कोयले का खान, भागलपुर में खनन को लेकर तैयारियां शुरू

पीरपैंती-बाराहाट ब्लॉक से कोयला खनन की तैयारी : बिहार के भागलपुर में कोयले का खान मिला है. विभाग द्वारा खनन को लेकर जोड़ शोर से तैयारियां की जा रही है. बताया जाता है कि भागलपुर के पीरपैंती बाराहाट ब्लॉक से कोयला खनन की तैयारियां की जा रही है. ताजा अपडेट के अनुसार मंदार पर्वत कोल ब्लॉक के बाद अब राजमहल कोल फील्ड के पीरपैंती-बाराहाट ब्लॉक से कोयले के खनन की तैयारी है. मंत्रालय के स्तर से जल्द ही खनन के लिए निविदा निकाली जाएगी। उत्खनन स्थल झारखंड के गोड्डा जिला के मेहरमा तहसील में है। जो भागलपुर सीमा का बॉर्डर है। 

किस गांव में होगा कोयले का खनन दोई, मझगांय, कमरडीहा, चौरा, उधुवाचक, लकरामारा, दरियापुर, धानकुरिया, सिंगारपुर, परसा, नीमा, खिरोंधा, खरथी, चित्रसेनबहिरा, खीराउंधी, सीवानपुर और जीतूचक। सीएमपीडीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीरपैंती-बाराहाट कोल ब्लॉक का क्षेत्र 18.83 वर्ग किमी है। इसमें वन क्षेत्र एक भी नहीं है। 135 मीटरेज के साथ बोरहॉल बनाया जाएगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *