बिहार बोर्ड का बड़ा फैसला, 500 कॉलेजों की मान्यता रद्द, अंधकार में डूबा लाखों छात्रों का भविष्य

राज्य के लगभग 15 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं के भविष्य पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ग्रहण लगा दिया है। बिहार बोर्ड ने सूबे के 500 कॉलेजों की मान्यता को लेकर उनसे जवाब मांगा है।

बिहार विद्यालय परीक्षा की समिति की तरफ से एक विज्ञापन जारी कर 500 कॉलेजों की संबद्धता को लेकर सवाल खड़ा किया गया है। बिहार बोर्ड के इस रवैया के विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ उतर गया है। संघ के अध्यक्ष और एमएलसी केदारनाथ पांडे ने बिहार बोर्ड के इस कदम पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा है कि बोर्ड को लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खेलने का कोई हक नहीं है।
dailybihar, india news, news in hindi, latest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi matric, matric exam answer sheet, bseb, theft case, katihar news, चोरी, मैट्रिक परीक्षा, मैट्रिक की कॉपियां. कटिहार न्यूज, बिहार मैट्रिक परीक्षा
माध्यमिक शिक्षक संघ ने कहा है कि बिहार बोर्ड ने अपनी गलती छुपाने के लिए एकाएक विज्ञापन जारी कर लगभग 500 कॉलेजों की संबद्धता पर सवाल खड़ा किया है। बोर्ड के इस निर्णय से 15 लाख से ज्यादा छात्र प्रभावित होंगे संघ बोर्ड के इस छात्र विरोधी फैसले का पुरजोर विरोध करेगा। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की तरफ से एक विज्ञापन जारी कर बताया गया है कि बड़ी संख्या बिहार बोर्ड से संबद्ध कॉलेजों की संबद्धता खत्म हो चुकी है लिहाजा उन्हें उन्हें इस संबंध में बोर्ड कार्यालय को साक्ष्य देने होंगे। बिहार बोर्ड का फैसला ऐसे वक्त में आया है जब इन कॉलेजों से लाखों की संख्या में छात्र इंटर की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *