बिहार बोर्ड ने स्थगित की 10 अगस्त को होने वाली डीएलएड प्रवेश परीक्षा

Patna: बिहार बोर्ड ( BSEB ) ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 को एक बार फिर स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 10 अगस्त को होने वाली थी। बोर्ड द्वारा यह निर्णय कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है। इसकी जानकारी सभी केंद्राधीक्षक, सभी जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है। इससे पहले यह परीक्षा जुलाई में होनी वाली थी लेकिन हालात के चलते इस माह डेट नहीं तय की गई थी।  

बोर्ड ने यह परीक्षा दूसरी बार स्थगित की है। इससे पहले यह परीक्षा 28 मार्च को होने वाली थी जिसे बोर्ड ने स्थगित कर दिया था।

bseb                                bihar 10th result 2020

इस परीक्षा में 1.8 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द होगी। 

एनसीटीई से मान्यता प्राप्त एवं बिहार बोर्ड से संबद्धता प्राप्त सरकारी एवं प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए पहली बार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा ली जा रही है। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *