इंटर परीक्षा में फेल बच्चों के लिए जरूरी खबर, कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए कल से ऑनलाइन आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा, 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा फॉर्म 5 अप्रैल से 10 अप्रैल तक ऑनलाइन भरा जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा, 2021 में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com के जरिए ऑनलाइन माध्यम से भरा जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 में शामिल वैसे विद्यार्थी जो किसी एक अथवा दो विषय में फेल हैं, वे कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

ऐसे विद्यार्थियों को फिर से प्रायोगिक परीक्षा में शामिल नहीं होना होगा। वर्ष 2021 में आयोजित इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। साथ ही, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 के वैसे विद्यार्थी जो किसी एक अथवा दो विषय में फेल हैं, तो वे दूसरे अवसर के रूप में कंपार्टमेंटल कोटि में परीक्षा देंगे। यदि एनआरबी एवं एमबी विषय में से किसी एक खंड में विद्यार्थी फेल हैं तो उन्हें दोनों खंड एनआरबी एवं एमबी विषय की परीक्षा देना अनिवार्य होगा। इस कोटि के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा नहीं ली जाएगी।

परीक्षा फॉर्म भरने के बाद जो नहीं दे पाए उनके लिए विशेष परीक्षा
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 के लिए नियमित, स्वतंत्र एवं पूर्ववर्ती कोटि के वैसे रजिस्टर्ड एवं सेंटअप परीक्षा में पास विद्यार्थी, जिनके द्वारा परीक्षा फॉर्म भरा गया एवं निर्धारित परीक्षा शुल्क भी जमा किया गया लेकिन इसके बावजूद शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन नहीं किया गया वैसे छूटे हुए विद्यार्थी विशेष परीक्षा में बैठेंगे। बिहार बोर्डने कहा है कि अपवाद के तौर पर इन परीक्षार्थियों को इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा, 2021 में सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया है। उनका रिजल्ट भी वार्षिक परीक्षा के अनुरूप श्रेणी में घोषित किया जाएगा। उनकी प्रायोगिक परीक्षा भी आयोजित होगी, जिसमें उन्हें शामिल होना अनिवार्य होगा। इसके अलावा ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने के क्रम में विषय, लिंग एवं फोटो में त्रुटि के कारण जो वार्षिक परीक्षा में नहीं बैठ पाए वे भी विशेष परीक्षा में बैठ सकते हैं।

समुन्नत कोटि वाले भी भरेंगे
इंटर की वार्षिक परीक्षा, 2020 में पास विद्यार्थी, जो वार्षिक परीक्षा, 2021 में समुन्नत विद्यार्थी के रूप में परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा करने से वंचित रह गए अथवा शिक्षण संस्थान द्वारा उनका ऑनलाइन परीक्षा फार्म नहीं भरा जा सका, वैसे विद्यार्थी समुन्नत कोटि के रूप में अपने एक अथवा सभी विषयों (प्रायोगिक एवं सैद्धान्तिक) में इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा, 2021 में शामिल हो सकते हैं। इंटर की वार्षिक परीक्षा में प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थी कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।

परीक्षा फॉर्म का शुल्क
{नियमित, स्वतंत्र तथा पूर्ववर्ती कोटि के छूटे हुए विद्यार्थी, जो सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होंगे परीक्षा शुल्क- 1220 रुपए, समुन्नत कोटि के विद्यार्थी के लिए, अनुमति शुल्क- 300 रुपए, परीक्षा शुल्क- 1220, कुल- 1520 रुपए {व्यावसायिक पाठ्यक्रम छूटे हुए विद्यार्थी, जो सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होंगे, परीक्षा शुल्क- 1570 रुपए, व्यावसायिक पाठ्यक्रम के कंपार्टमेंटल विद्यार्थियों के लिए, जो अधिकतम दो विषय में शामिल होंगे, परीक्षा शुल्क- 808 रुपए,,,,{कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के कम्पार्टमेन्टल कोटि के विद्यार्थी के लिए, जो अधिकतम दो विषय में शामिल होंगे, परीक्षा शुल्क- 808 रुपए।

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *