बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा देने वालों के लिए जरूरी खबर, भूलकर भी ना करें यह काम, नहीं तो होगी परेशानी

राज्य भर में 15 सौ केंद्रों पर होगी परीक्षा, 16.37 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, पटना से सबसे ज्यादा छात्र, मैट्रिक परीक्षा कल से, आधे घंटे पहले तक ही प्रवेश : कल से अर्थात 14 जनवरी से बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. छात्रों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए बिहार बोर्ड द्वारा नियम जारी किए गए हैं. इसके अनुसार लेट आने वाले छात्रों को परीक्षा सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी. आसान भाषा में कहा जाए तो छात्रों को किसी भी कीमत पर परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व पहुंच जाना है. आइए डिटेल में आपको बताते हैं कि बिहार बोर्ड का कौन-कौन सा नियम आप पर लागू होगा…

इन बातों का ख्याल रखें

● दो स्तर पर परीक्षार्थी की जांच होगी। केंद्र पर प्रवेश के समय और वीक्षक द्वारा परीक्षा हॉल में

● केंद्र के अंदर मोबाइल ब्लू-ट्रूथ, पेजर आदि रखने की अनुमति नहीं

● परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र, कलम, पेंसिल के साथ ही प्रवेश मिलेगा

● प्रवेश पत्र गुम होने पर उपस्थिति पत्रक के फोटो से पहचान होगी

हर दिन एक विषय की परीक्षा होगी। बिहार बोर्ड द्वारा राज्य भर में 15 सौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा 71 हजार परीक्षार्थी पटना जिले से शामिल होंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए हर केंद्र पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। इस के अलावा हर केंद्र पर धारा 144 लागू की गई है। हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। वीडियोग्राफी भी की जाएगी।

13 फरवरी से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। यह सुबह छह से शाम छह बजे तक चलेगा। इस दौरान परीक्षा संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है।

नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612-2232257 और 0612-2232227 दिया गया है। इसकी जानकारी बोर्ड द्वारा सभी केंद्राधीक्षक, नोडल पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिलाधिकारी को दी गयी है। नियंत्रण कक्ष 22 फरवरी तक चलेगा।

मैट्रिक परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है। छात्रहित को देखते हुए द्वितीय पाली की परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कई इंतजाम किये गये हैं। -आनंद किशोर, अध्यक्ष बिहार बोर्ड

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *