होली के बाद आएगा बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा का रिजल्ट, शिक्षा विभाग का बड़ा ऐलान

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट मार्च में आयेगा : फरवरी महीने में बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक और इंटर का परीक्षा लिया गया है. इस परीक्षा में लाखों छात्रों ने भाग लिया था. अब खबर आ रही है कि अगले महीने अर्थात मार्च में होली के बाद कभी भी मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. बिहार बोर्ड की मानें तो हमारी तैयारी है कि हम मार्च के अंत अंत तक रिजल्ट जारी कर दें. आइए डिटेल में बताते हैं आपको पूरी खबर…

बिहार बोर्ड द्वारा ली गई इंटर परीक्षा-2023 का रिजल्ट मार्च में घोषित कर दिया जाएगा। वहीं मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च तक या अप्रैल के पहले सप्ताह में आएगा। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बुधवार को समिति कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इंटर और मैट्रिक के मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो चुकी है। इंटर का मूल्यांकन 24 फरवरी से पांच मार्च तक चलेगा। वहीं मैट्रिक का मूल्यांकन एक से 12 मार्च तक होगा। बताया कि होली की छुट्टी के बीच में मूल्यांकन कार्य नहीं होगा। बता दें कि इंटर की परीक्षा एक से 11 फरवरी तक और मैट्रिक की 14 से 22 फरवरी तक हुई।

अंतिम प्रवेश 30 मिनट होने का फायदा मिला आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक में अंतिम प्रवेश 30 मिनट करने का फायदा हुआ कि प्रश्न पत्र वायरल होने की घटनाएं नहीं हुईं। वहीं परीक्षा हॉल में प्रश्नपत्र छात्रों के सामने खोलने से छात्रों में काफी उत्सुकता रही। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं में परीक्षा हॉल में प्रश्नपत्र खोलने का नियम लागू किया जाएगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *