बिहार बोर्ड का बड़ा फैसला- पुराने सर्टिफिकेट निकालने के लिए 500 के बदले देने होंगे 2500

बिहार बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के अनुसार अगर किसी भी छात्र को अपने सर्टिफिकेट निकालने हैं तो इसके लिए उन्हें ₹200 से लेकर ₹25000 तक का शुल्क अदा करना होगा। ताजा अपडेट के अनुसार बोर्ड की ओर से इस आदेश को लागू करने के लिए नियम जारी कर दिए गए हैं। आसान भाषा में कहा जाए तो अब 15 साल से पुराने किसी भी तरह के दस्तावेज प्रमाण पत्र निकलवाने के लिए लोगों को 2500 देने होंगे। इससे पहले किसी भी काम के लिए छात्रों को मात्र ₹500 देने होते थे।

अगर आप वर्तमान समय के परीक्षा छात्र हैं तो आपको ₹200 देने होंगे। 5 वर्ष तक के पुराने कागज के लिए ₹500 देने होंगे। अगर 10 साल पुराने कागज निकलवाने हैं तो इसके लिए आपको ₹1000 देने होंगे और 15 वर्ष और 15 वर्ष से अधिक पुराने कागज के लिए 2500 देने होंगे । अब तक लोगों को मात्र ₹500 देने होते थे।

वहीं दूसरी जानकारी देते हुए बोर्ड ने बताया कि मैट्रिक और इंटर की 1980 से लेकर अब तक के सभी प्रमाण पत्रों का डिजिटलकरण कर दिया गया है। इससे पहले सभी प्रमाण पत्र मैनुअल ही दिए जाते थे ऐसे में यह कहना लाजमी है कि 1980 के पहले वाले छात्र अगर प्रमाण पत्र निकालते हैं तो उनको प्रोसेस के लिए शुल्क देना होगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *