बिहार बार्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2020 की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब 29 जुलाई तक भर सकते है फॉर्म

Patna:बिहार में होनेवाली मैट्रिक परीक्षा 2020 के लिए जिन परीक्षार्थियों ने अब तक फॉर्म नहीं भरा है तो उनके लिए काम की खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक के फॉर्म भरने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक मौका और दिया है। वे स्‍टूडेंट्स अब बिना जुर्माना दिए भी फॉर्म भर सकते हैं। बिना जुर्माना के फॉर्म भरने की अवधि बढ़ा दी गई है। पहले 23 जुलाई तक फॉर्म भने की तिथि निर्धारित की गई थी। इसे बढ़ाकर अब 29 जुलाई कर दी गई है। यानी अब परीक्षा र्थी 29 जुलाई तक मैट्रिक का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इतना ही नहीं, परीक्षार्थियों की प्रॉब्‍लम को दूर करने के लिए हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किया है।

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार जिन परीक्षार्थियों ने अब तक मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है, वे 29 जुलाई तक भर सकते हैं। साथ ही, 31 जुलाई तक अपना शुल्क जमा कर सकते हैं। दरअसल, 29 जुलाई तक ही बिहार बोर्ड का पोर्टल फॉर्म भरने के लिए खुला रहेगा। फॉर्म विद्यालय के प्राचार्यों को भरना होगा। उन्हें ही ई-चालान के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। जो छात्र 23 जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भर चुके हैं और किसी कारणवश शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं, वे 29 जुलाई तक अपना शुल्क जमा कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड ने सामान्य कोटि के छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क 955 रुपये निर्धारित किया है। आरक्षित कोटि के छात्रों के लिए यह 855 रुपये है। वहीं बेटरमेंट के लिए जो छात्र परीक्षा देंगे, उन्हें 200 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। परीक्षा फॉर्म भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने में होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि जिन छात्रों को फॉर्म भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की समस्या होती है तो छात्र, शिक्षक एवं प्राचार्य हेल्पलाइन नंबर से सहायता ले सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *