बिहार बजट में इस बार सम्राट चौधरी ने सबसे ज्यादा महिलाओं का ध्यान रखा है और उन्हें बिन मांगे बहुत कुछ दे दिया है. हालांकि यह बजट कहने के लिए बिहार का बजट है लेकिन आप इसे महिला स्पेशल बजट कह सकते हैं. हम जब महिला कहते हैं तब इसमें महिलाओं के साथ-साथ हमने छात्रों को भी जोड़ लिया है. सबसे पहले आपको यह बता देते हैं कि बजट भाषण के दौरान सम्राट चौधरी ने महिलाओं के लिए क्या-क्या ऐलान किया है.
बजट भाषण के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में पिंक बस का परिचालन किया जाएगा जिसमें सिर्फ और सिर्फ महिला पैसेंजर्स को ही चढ़कर यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी. इतना ही नहीं इस पिंक बस का ड्राइवर और कंडक्टर भी महिलाओं को बनाया जाएगा. महिला ड्राइवर को बस परिचालन करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. अगर कोई महिला ई रिक्शा खरीदना चाहती है और रोजगार करना चाहती है तो उन्हें सरकारी अनुदान दिया जाएगा. यह सुविधा महिलाओं द्वारा मोटरसाइकिल या स्कूटी खरीदने के लिए भी देने का ऐलान किया गया है. महिलाओं के लिए ड्राइविंग सेंटर खुलेंगे, ट्रेनर भी महिलाएं होंगी.
पिंक टॉयलेट को लेकर वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की राजधानी पटना सहित बिहार के सभी जिलों में महिलाओं के लिए स्पेशल पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा ताकि नौकरी करने वाली महिलाओं को किसी तरह की परेशानी ना हो. हम और आप जानते हैं कि बिहार में महिलाओं के लिए नौकरी में 50% का आरक्षण है इसलिए अधिकांश महिलाएं अब टीचर की नौकरी से लेकर सभी सेक्टर में नौकरी करती है. इसलिए पिक टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा.
रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में जो बिहार सरकार द्वारा नौकरी दी जाती है उसमें महिलाओं को 33% का आरक्षण दिया जाएगा.
अपने घर से दूर रहकर नौकरी करने वाली महिलाओं के लिए सबसे बड़ा ऐलान करते हुए नीतीश सरकार ने कहा है कि हम शहरों में काम करने वाली महिलाओं के लिए हॉस्टल खोलेंगे और उन्हें आवासीय सुविधा देने का काम करेंगे.
बिहार के सभी पंचायत में गरीब लड़कियों के विवाह के लिए बिहार सरकार द्वारा कन्या मंडप का निर्माण किया जाएगा ताकि गरीब घर की बेटियों का विवाह हो सके.
अगर आप छात्रों की बात करेंगे तो बिहार सरकार द्वारा जितनी भी स्कॉलरशिप योजनाएं चलाई जा रही है सभी की राशियों को दोगुना कर दिया गया है. महिलाओं के लिए स्पेशल जिम खोला जाएगा.