बिहार में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 425 हुई, सबसे अधिक केस मुंगेर में

बिहार में कोरोना वायरस के 21 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 425 हो गयी.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रोहतास में 11, सीतामढी में चार, पटना एवं सारण में दो-दो मामले सामने आए हैं. संजय ने बताया कि सीतामढी में कोरोना वायरस संक्रमण के जो चार मामले आए हैं उनमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं . उन्होंने बताया कि पटना में दो पुरूषों तथा सारण में एक पुरुष एवं एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में कोरोना संक्रमित 84 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों में लौट चुके हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अभी कोरोना के 323 एक्टिव संक्रमित इलाजरत है। वहीं, बिहार में अबतक मात्र 2 मरीज की ही कोरोना के कारण मौत हुई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *