कोरोना को लेकर एक्शन में मोदी सरकार, बिहार सहित सभी राज्यों के लिए दिशानिर्देश जारी

नई दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के बढ़ते मामलों पर राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक करते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया :

सात माह बाद सर्वाधिक मामले : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,050 नए मामले आए हैं, वहीं 14 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,45,104 हो गई है। पिछले 203 दिन में (लगभग सात महीने) सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। देश में पिछले साल 16 सितंबर को संक्रमण के 6,298 दैनिक मामले सामने आए थे।

देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। इस पर चिंता जताते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की। उन्होंने राज्यों को टीकाकरण तेज करने, बढ़ते संक्रमण से सतर्क रहने और इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों और अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ ऑनलाइन बैठक में मंडाविया ने कोरोना के बढ़ते मामलों को हल्के में नहीं लेने की सलाह दी। उन्होंने राज्यों से10-11 अप्रैल को सभी अस्पतालों के बुनियादी ढांचे के संबंध में मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए। साथ ही आठ तथा नौ अप्रैल को जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने का भी आग्रह किया।

तैयारियां सुनिश्चत करें मंडाविया ने राज्यों को ज्यादा संक्रमण वाले स्थानों की पहचान करने, जांच बढ़ाने, टीकाकरण में तेजी लाने, बुनियादी ढांचा तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा, पॉजिटिव नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने पर जोर दिया, ताकि वायरस में आ रहे बदलावों पर नजर रखी जा सके। मंडाविया ने कहा कि केंद्र और राज्यों को सहयोग की भावना से काम करना जारी रखने की जरूरत है, जैसा कि पिछली बार कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के दौरान किया गया था।

हजार से अधिक नए मरीज पिछले 24 घंटे के दौरान देश में मिले

प्रतिशत है देश में संक्रमण की दैनिक दर

आठ राज्यों में ज्यादा संक्रमण

आठ राज्यों में सर्वाधिक कोरोना के मामले आ रहे हैं। इसमें केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और कर्नाटक ऐसे राज्य हैं जहां संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक है। वहीं हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु तथा हरियाणा में संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक है। इन राज्यों के ऐसे जिलों में जहां ज्यादा संक्रमण है, वहां जांच बढ़ाने को कहा गया है।

पुडुचेरी में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य

पुडुचेरी प्रशासन ने शुक्रवार को कोरोना के मामलों में वृद्धि के कारण सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया। जिलाधिकारी ई. वल्लवन ने कहा कि संक्रमण बढ़ने से रोकने के लिए एहतियाती उपायों को तत्काल प्रभाव से लागू किया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *