दुर्गा पूजा को लेकर आदेश, 10 फीट से अधिक लंबा मूर्ति ना बनाएं, , पंडाल का आकार भी पहले से छोटा होगा

PATNA : मां दुर्गा का सजेगा दरबार लेकिन सबसे बड़ी प्रतिमा 10 फीट की रहेगी, पंडाल का आकार भी पहले से छोटा होगा : इस बार उत्साह के साथ पंडालों में दुर्गा पूजा मना सकेंगे। लेकिन थोड़े संयम के साथ। क्योंकि, कोरोना अभी पूरी तरह गया नहीं है। इसलिए पंडाल की उंचाई करीब 30 और चौड़ाई 20 फीट तक रहेगी। इसमें 7-10 फीट की मां दुर्गा विराजेंगी। जबकि, कोरोना से पहले प्रतिमाएं 20-20 फीट की बनती थीं।

लोकल फॉर वोकल : लोकल फॉर वोकल की तर्ज पर इस बार बाहरी से ज्यादा स्थानीय कलाकार सजावट करते दिखेंगे। { वर्ष 2019 में 100 पंडाल बनें थे, इस बार करीब 50 पूजा समितियों ने आयोजन की तैयारी शुरू की है। { भव्य पंडाल और प्रतिमा पर 40-50 लाख की जगह 10 लाख ही खर्च करेंगे। { बंगाली अखाड़ा 8 व डोमन भगत लेन में 7 फीट की ही प्रतिमा। { डाकबंगला चौराहा पर बड़ा पंडाल नहीं, लेकिन भरपूर लाइटिंग से होगी खूब सजावट।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *