अभी—अभी : मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी 10737 वोट से तो गोपालगंज में भाजपा 2,534 वोट से आगे

गोपालगंज विधानसभा उप-चुनाव* राउंड – 11 राजद – 31,517 भाजपा – 34,051 एआईएमआईएम -2,950 बीएसपी – 5,235 भाजपा 2,534 मतों से राजद से आगे। मोकामा विधानसभा उपचुनाव का नौवां राउंड का परिणाम आया सामने नीलम देवी 35036 बोट सोनम देवी 24299 वोट 10737 वोट से महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी से आगे

मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। गोपालगंज में आरजेडी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। कभी राजद बढ़त पर है, कभी बीजेपी की कुसुम देवी आगे हो रही हैं। इधर मोकामा में राजद लगातार बढ़त बनाए हुए है। आरजेडी प्रत्याशी और बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी, बीजेपी की सोनम देवी से आगे चल रही हैं।

ईवीएम से पहले पोस्टल बैलट की गिनती हुई। गोपालगंज में पोस्टल बैलेट पेपर के 50 वोट हैं। पोस्टल बैलेट की गिनती में 17 वोट से राजद के मोहन प्रसाद गुप्ता आगे थे। आज दोपहर तक दोनों विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने की उम्मीद है। मोकामा विधानसभा क्षेत्र के वोट की गिनती पटना के मीठापुर आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी में हो रही है। वहीं गोपालगंज वोट की गिनती थावे डायट केंद्र में की जा रही है।

इधर चुनाव के नतीजे आने से पहले ही मोकामा के लिए पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने राजद को बधाई दी है। उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया है और जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *