बस नहीं मिली तो मालगाड़ी पर सवार होकर घर लौटे बिहार के परीक्षार्थी, VIDEO वायरल

बक्सर. बिहार में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मामला बक्सर से जुड़ा है जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जान को जोखिम में डाल कर परीक्षार्थी मालगाड़ी के खुले डब्बे में सवार होकर यात्रा कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक बक्सर जिले में वन विभाग की परीक्षा चल रही है. परीक्षा में शामिल होने दूसरे जिले से आए छात्र ट्रेन नहीं चलने के कारण मालगाड़ी पर चढ़कर अपने मंजिल को जाने को मजबूर हो गए. वीडियो बक्सर से सटे डुमरांव स्टेशन का है जिसमें साफ दिख रहा है कि मालगाड़ी पर सवार होकर परीक्षार्थी जा रहे हैं.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में रेलवे के अधिकारी ने फोन पर बताया कि वन विभाग की परीक्षा होने की सूचना रेलवे को नहीं दी गई है, लेकिन यह वीडियो सत्य है. उन्होंने बताया कि बक्सर स्टेशन से सवार होकर परीक्षार्थी पटना की तरफ रवाना हुए थे. रेलवे के कोई भी अधिकारी इस मामले पर विशेष रूप से बोलने से बचते नजर आए, क्योंकि मामला काफी गंभीर है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *