अभी-अभी : पटना में किसानों पर लाठीचार्ज, राजभवन घेरने निकले थे किसान संगठन

PATNA : केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इस आंदोलन का असर अब बिहार में भी देखने को मिल रहा है. विपक्षी दलों ने भी कानूनों का पुरजोर विरोध करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज वामदलों के कार्यकर्ता राजभवन को घेरने सड़क पर उतर चुके हैं. लेकिन बीच में ही प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए उनपर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया.

बता दें कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए किसान आज ‘राजभवन मार्च’ निकाल रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं की मांग है कि सरकार नए कृषि कानूनों को वापस ले. इसलिए बिहार के विभिन्न जिलों से एकत्रित होकर किसान ‘राजभवन मार्च’ करेंगें और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे.

इस मार्च में अखिल भारतीय किसान महासभा के साथ-साथ एआईकेएससीसी के सभी सदस्य संगठन शामिल हुए हैं. इस प्रदर्शन में बटाईदार किसानों का भी बड़ा हिस्सा शामिल है. पूर्णिया, अररिया, सीमांचल के अन्य जिलों, चंपारण, सिवान, गोपालगंज आदि जिलों के किसान आज पटना में इकठ्ठे होकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *