बाढ़ का खतरा, नेपाल में पिछले 3 दिनों से हो रहा जबरदस्त बारिश, कोसी नदी में इतना लीटर छोड़ा गया पानी

राज्य में एक सप्ताह पहले तक पानी के लिए मचा था हाहाकर, पिछले तीन दिन की बारिश से नदियों में उफान, त्रासदी सूखे से राहत, अब बाढ़ का खतरा : नेपाल सहित पश्चिमी चंपारण के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण गंडक का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नदी के किनारे कटाव से बचाने के लिए रखे गए सैंड बैग को बाहर निकालते मजदूर। सैंड बैग पानी बढ़ने से ऊपर आ गया।

जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गड़क बराज से शुक्रवार के दिन के दो बजे 45,600 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया। वहीं, कोसी नदी के वाराहक्षेत्र में इस दौरान 77,000 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया। जबकि कोसी नदी के वीरपुर बराज डाउन स्ट्रीम में डिस्चार्ज 1,06,940 क्यूसेक था। कोसी व गंडक दोनों में पानी के डिस्चार्ज में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। हालांकि, सोन नदी के इंद्रपुरी बराज में मात्र 6769 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं, फ्लगू नदी में उदेरास्थान बराज और उत्तर कोयल नदी मोहम्मदगंज बराज में पानी की कमी अभी भी बनी हुई है।

जिलों की रिपोर्ट के अनुसार नेपाल के तराई इलाके सहित नदी के जलग्रहण इलाके में हो रही बारिश से गोपालगंज में गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। वाल्मीकिनगर बराज से शनिवार को नदी में 1.30 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। पिछले 24 घंटे के दौरान नदी के जलस्तर में 27 सेंटीमीटर वृद्धि दर्ज की गई है। बराज के सभी 36 गेटों से पानी का बहाव हो रहा है। पंद्रह दिन पूर्व नदी में पानी की कमी से इसकी धारा पतली हो गई थी। जगह-जगह बालू के टीले दिख रहे थे। अब पानी छोड़े जाने से दोनों किनारे को छू कर नदी की धारा बह रही है। जलस्तर और बढ़ा तो बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो सकता है। एहतियात के तौर पर होमगार्ड के जवान तटबंधों पर कैंप कर रहे हैं।

बेगूसराय में भीषण गर्मी और वर्षा की कमी के कारण नदी व तालाब का जलस्तर काफी नीचे था, वहां पिछले चार दिनों में हुई अच्छी बारिश के बाद जलस्तर में कुछ वृद्धि हुई है। जून के पहले तीन सप्ताह में लगभग सुखाड़ की स्थिति रही लेकिन अंतिम चार दिनों में ही औसत 82 एमएम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि जून में 144.2 एमएम बारिश होने की उम्मीद रहती है। गंगा के जलस्तर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सीवान में पिछले 15 दिनों पहले और अब के मौसम में भारी फर्क आ गया है। सरयू नदी का जलस्तर सामान्य चल रहा है। जल संसाधन विभाग के अनुसार गंडक नदी का रेवा घाट व हाजीपुर में, कोसी का बलतारा व कुरसेला में, बागमती का हायाघाट में, बुढ़ी गंडक का सिकंदरपुर, रोसड़ा व खगड़िया में, गंगा फरक्का को छोड़कर सभी स्थानों पर, पुनपुन श्रीपालपुर व अधवारा नदी का जलस्तर सुंदरपुर में बढ़ा हुआ है। महानंदा व घाघरा के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *