बिहार सरकार का फैसला, गंगा सहित अन्य नदियों में मूर्ति का विसर्जन नहीं होगा, नाव परिचालन पर रोक

नदियों में नहीं, 12 तालाबों में होगा मूर्ति विसर्जनमजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी और जवानों की हाेगी तैनाती, डॉक्टरों के साथ एंबुलेंस की भी व्यवस्था : गंगा सहित अन्य नदियों में मूर्ति का विसर्जन नहीं होगा। शहर के 365 पंडालों की मूर्तियों का 12 तालाबों में विसर्जन हाेगा। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार तक तालाब निर्माण की तैयारी पूरी करने अाैर लाइट का प्रबंध करने का निर्देश दिया है। कम से कम लोगों और गाड़ियों को विसर्जन के लिए जाने की अनुमति मिलेगी।

डीएम ने बताया कि विसर्जन स्थल पर अस्थायी कंट्रोल रूम व अस्थायी थाना बनाने, पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी के साथ जवानों की तैनाती का निर्देश दिया गया है। यातायात व्यवस्था सामान्य रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति करने अाैर नगर निगम को साफ-सफाई का निर्देश दिया गया है। सभी थानाध्यक्ष को पंडाल से विसर्जन स्थल तक जाने वाली मूर्तियों और विसर्जन में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की वापसी तक स्कॉट करने का निर्देश दिया गया है।

यहां होगा मूर्ति विसर्जन {पटना सदर अनुमंडल दीघा पाटीपुल, जनार्दन घाट, महेंद्रू घाट और मानिकचंद तालाब।

{पटना सिटी अनुमंडल लॉ कॉलेज घाट, गायघाट, भद्रघाट, कंगनघाट, किला घाट और खाजेकलां घाट।

{दानापुर अनुमंडल
नारियल घाट और पीपापुल घाट।

गंगा में नाव परिचालन पर रोक
गंगा नदी में नाव के परिचालन पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही विसर्जन स्थल पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ जवानों के साथ गोताखोर की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम ने बाढ़, मसौढ़ी और पालीगंज के एसडीओ को भी अस्थायी तालाब का निर्माण कराने को कहा है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *