बिहार के गया का गुलशन बना जी मेंस परीक्षा का टॉपर, पिताजी करते हैं बुनकर का काम

पटना 30 अप्रैल 2023, बुनकर के बेटे की प्रतिभा का देश में परचम, बिहार के गुलशन समेत 43 को 100 पर्सेंटाइल : पूत सपूत तो का धन संचय…पूत कपूत तो का धन संचय… बिहार के लाल ने इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है. साबित कर दिया है कि सच में गरीबों के घर में मां सरस्वती का वास होता है. उसने जी मेंस परीक्षा में टॉपर बनकर परचम लहराया है . उन्हें देश भर में 37वां स्थान मिला है. लेकिन उनका पोजीशन पहला है. देश भर में कुल 45 बच्चों को हंड्रेड परसेंट टाइल मिले हैं. उसमें बिहार के गुलशन का भी नाम शामिल है. उसके पिताजी बुनकर है. बेहद साधारण परिवार से आता है गुलशन और घर में काफी गरीबी है.

वस्त्रत्त् उद्योग के लिए मशहूर गया की पटवा टोली के एक सामान्य बुनकर के बेटे गुलशन कुमार ने पूरे देश में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। एनटीए ने शनिवार को जेईई मेन के दूसरे चरण का रिजल्ट जारी कर दिया है। दोनों सत्रों को मिलाकर 43 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल प्राप्त हुआ है। इसमें बुनकर तुलसी प्रसाद के बेटे गुलशन का नाम भी शामिल है। हालांकि उसे पहले चरण में ही 100 पर्सेंटाइल मिला था।

दूसरे चरण की परीक्षा में वह शामिल नहीं हुआ था। दूसरे चरण में बिहार से किसी को 100 पर्सेंटाइल नहीं आया है। दोनों चरणों को मिलाकर जो ऑल इंडिया रैंक जारी हुआ है, उसमें गुलशन का 37 वां स्थान है। वहीं, बिहार में दूसरे स्थान पर रहे यश्वी राज को 99.98 पर्सेंटाइल मिला है, ऑल इंडिया रैंक 186 है। राज्य में तीसरे स्थान पर आए जयनेंद्रजीत को ओबीसी एनसीएल में 99.98 पर्सेंटाइल मिला। ऑल इंडिया रैंक 246 है। मेन के आधार पर जो 2.5 लाख छात्र एडवांस के लिए क्वालीफाई हुए हैं उनमें सामान्य 98612, ईडब्ल्यूएस 25057 ओबीसी 67613, एससी 37536, एसटी 18752 व दिव्यांग अनारक्षित 2685 शामिल हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *