बिहार के घूसखोर इंजीनियर के घर मिला खजाना, इनकम से बहुत ज्यादा निकला आमदनी

इनकम से ज्यादा आमदनी थी इंजीनियर की, छापा पड़ा तो घर में मिला ‘खजाना’, बिहार से झारखंड तक तफ्तीश : पटना. बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों  के खिलाफ सरकार तेजी से कार्रवाई कर रही है. भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसने के लिए प्रदेश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में बिहार पुलिस बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में तैनात कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर भ्रष्टाचार के मामले में छापेमारी की गई.

आय से अधिक संपत्ति की सूचना मिलने के बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट उनके ठिकानों पर पहुंची.  विजिलेंस टीम को कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह के घर से काफी मात्रा में आभूषण बरामद हुआ है. उनके सरकारी आवास और कार्यालय के  अलावा पैतृक घर पर भी छापेमारी की जा रही है.

शुक्रवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने बिहार पुलिस बिल्डिंग कॉरपोरेशन के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की. दरअसल, स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक 61% संपत्ति को लेकर अपने ही थाने में केस दर्ज किया था. उन पर आय से अधिक 96 लाख 20 हजार 460 रुपये अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. बता दें कि अरुण कुमार सिंह फिलहाल राजगीर में तैनात है और बिहार पुलिस अकादमी में उनका कार्यालय है.

कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह के राजगीर स्थित कार्यालय और सरकारी आवास के अलावा देवघर स्थित पैतृक आवास पर भी छापेमारी चल रही है. अभी तक की छापेमारी में स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने काफी मात्रा में आभूषण उनके निजी आवास से जब्त किया है. इसके अलावा दूसरे दस्तावेज और बैंक के पासबुक भी मिले हैं जिसकी छानबीन की जा रही है. अब देखना होगा अरुण कुमार सिंह के ठिकानों से कितना ‘खजाना’ निकलता है.  गौरतलब है कि 2021 की तरह 2022 में भी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *