बिहार सरकार ने गलवान घाटी में शहीद हुए अमन की पत्नी को दी नौकरी

Patna:भारत-चीन सीमा की गलवान घाटी में शहीद मोहिउद्दीननगर के सुल्तानपुर पूरब निवासी अमन कुमार की पत्नी मीनू कुमारी को राज्य सरकार ने निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर नौकरी दे दी है. उक्त आदेश का पत्र जिलाधिकारी, समस्तीपुर ने जारी करते हुए उनकी पदस्थापना अंचल कार्यालय मोहिउद्दीननगर में कर दी है.

जारी आदेश में लिखा गया है कि सरकार के संयुक्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा निदेशक सैनिक कल्याण निदेशालय के पत्र के आलोक में भारत- चीन, लद्दाख सीमा पर हुई झड़प में शहीद जवानों के परिवार के एक सदस्य को बिहार सरकार के अधीन नियुक्ति करने हेतु आदेश निर्गत किया गया है. उक्त आदेश के आलोक में शहीद अमन कुमार की पत्नी मीनू कुमारी के द्वारा आवेदन पत्र एवं शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया गया है. जिस आधार पर उन्हें नौकरी दी गई है.

aman kumar samastipur bihar

आवेदिका मीनू कुमारी की शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण है. सामान्य प्रशासन विभाग बिहार द्वारा आवेदिका को कलेक्ट्रेट संवर्ग में निम्न वर्गीय लिपिक, वेतनमान पे बैंड 5200- 20200 तथा ग्रेड पे 1900 लेवल-2, वेतनमान 19900-63200 पर नियुक्त करते हुए अंचल कार्यालय, मोहिउद्दीननगर में पदस्थापित किया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *