बिहार सरकार ने जारी किया आदेश, सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति रद्द

पटना : बिहार सरकार ने कोरोना काल में की गई डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति को रद्द कर दिया है। बिहार सरकार की ओर से सभी जिलों के डीएम और सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी गई है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पत्र संख्या 762 (2) के मुताबिक कोरोना महामारी के दूसरे लहर के दौरान बिहार के विभिन्न जिलों में की गई डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्तियां रद्द कर दी गई हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस आशय का आदेश सभी जिलों को भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड 19 को देखते हुए जिला स्तर पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य क्रमियों की आवश्यकतानुसार विभिन्न पदों पर और विभिन्न अस्पतालों में प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया था।
इसके आलोक में सभी जिलाधिकारियों और सिविल सर्जनों द्वारा 31 मई तक चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी। अब विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि जिलाधिकारी और सिविल सर्जनों द्वारा की गयी प्रतिनियुक्ति अब स्वतः समाप्त हो गयी है। प्रतिनियुक्त किये गये संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी अपने-अपने मूल पदस्थापन स्थल व पद पर योगदान करना सुनिश्चित करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *