दूसरों की जमीन पर कब्जा करने वाले सावधान, सीएम नीतीश कुमार ने जारी किया बड़ा आदेश
अगर आप बिहार के नागरिक हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. अगर आप अपने आस-पड़ोस के किसी भी आदमी की जमीन या खेत पर जबरन कब्जा करते हैं तो सावधान हो जाइए. नहीं तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के हर एक जिले के डीएम को यह सख्त आदेश दिए है कि अगर कोई आदमी अपने पड़ोसी की जमीन पर जबरन कब्जा करता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. आइए डिटेल में जानते हैं क्या है पूरा मामला…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है। कहा कि जमीन पर उसके वाजिब हकदार को कब्जा दिलायें। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में जमीन पर अवैध कब्जा करने और पदाधिकारियों की उसमें मिलीभगत की कई शिकायतें मुख्यमंत्री के पास पहुंचीं। यहां तक कि सरकारी जमीन पर भी दबंगों ने कब्जा कर रखा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन कर कहा- देखिए, आपके अफसर गड़बड़ कर रहे हैं। मामले की जांचकर उचित कार्रवाई करिए। सुपौल जिले से आए एक फरियादी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के लिए भूमि जिस व्यक्ति ने दान दी थी, उन्हीं के द्वारा स्कूल की दान की हुई भूमि पर मकान का निर्माण कराया जा रहा है। रोहतास जिले से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि उसके पिता की वर्ष 2016 में मृत्यु होने के बाद उनकी पुश्तैनी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जाकर घेराबंदी कर ली है। अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं