ट्रेनिंग से गायब रहने वाले BPSC पास बिहार के सरकारी टीचर पर होगी कार्रवाई, विभाग का आदेश जारी

चेतावनी – प्रशिक्षण से गायब रहने वाले BPSC शिक्षकों के खिलाफ होगी कार्रवाई !पत्र जारी : जो लोग बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर नए-नए सरकारी टीचर बने हैं उनके लिए एक जरूरी खबर है. ताजा अपडेट के अनुसार बिहार सरकार की शिक्षा विभाग में साफ कर दिया है कि हर हाल में नव नियुक्त शिक्षकों को ट्रेनिंग में शामिल होना ही होगा. अगर किसी कारणवश कोई शिक्षक ट्रेनिंग के दौरान गायब पाए जाते हैं तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. आईए डिटेल में जानते हैं क्या है पूरा मामला

इस संबंध में पटना स्थित राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की संयुक्त निदेशक(डायट) डॉ रश्मि प्रभा ने पत्र जारी किया है.इस पत्र में रश्मि प्रभा ने लिखा है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित विद्यालय अध्यापक( प्राथमिक,माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक) के उन्मुखीकरण के उपरान्त दो सप्ताह का आरंभिक(INDUCTION)प्रशिक्षण राज्य के विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों यथा स्कीर्ट, CTE, DIET, PTEC, BITE, BIPRAD पटना एवं BIPARD गया द्वारा संचालित है.

ऐसी संचूना है कि संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आरंभिक प्रशिक्षण हेतु प्रतिनियुक्त किये जाने के बावजूद नवनियुक्ति विद्यालय अध्यापक निर्धारित तिथि एवं प्रशिक्षण संस्थान में योगदान नहीं दे रहे हैं.वैसे नवनियुक्त विद्यालय अध्यापक जो संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश का अनुपालन नहीं कर रहे हैं.उन्हें निदेश दिया जाता है कि निर्धारित प्रशिक्षण संस्थान एवं तिथि में अरंभिक प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें,अन्यथा ऐसी स्थिति मं आपके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *