बिहार में होगी अग्निवीर शिक्षकों की बहाली, मात्र 6 महीने के लिए नौकरी देगी सरकार, केके पाठक ने बनाया प्लान

बिहार की नीतीश सरकार स्कूलों में शिक्षक की कमी को दूर करने के लिए 6 महीने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर शिक्षकों को बहाल करने जा रही है. इन लोगों को अतिथि शिक्षक का नाम दिया जाएगा. बताया जाता है कि शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक के दिशा निर्देश देने के बाद बिहार के शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षक बहाली को लेकर मास्टर प्लान बनाया है. दावा किया जा रहा है कि अतिथि शिक्षक बहाली के बाद प्लस 2 स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी.

दैनिक जागरण की खबर के अनुसार बिहार में 4000 से अधिक अतिथि शिक्षक नियोजित होंगे. शिक्षा विभाग का दावा है कि बहुत जल्द बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दिया जाएगा. आश्चर्य की बात यह है कि इन शिक्षकों को मात्र सितंबर से फरवरी तक के लिए नियुक्ति की जाएगी.

शिक्षा विभाग का कहना है चौकी इन 6 महीनों में स्कूल में पठन-पाठन होता है इसलिए अतिथि शिक्षकों को बहाल किया जाएगा. इससे विभाग करोड़ों रुपए की बचत होगी. विभाग का यह भी कहना है कि के महीने के बाद आवश्यकता अनुसार अतिथि शिक्षकों की सेवा को अगले वर्ष के लिए नवीनीकरण किया जाएगा.

केके पाठक ने बिहार के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश देते हुए कहा है कि जिन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की कमी है उसकी हफ्ते भर में विद्यालय वार सूची तैयार कर शिक्षा विभाग को उपलब्ध करा दिया जाए.

केके पाठक का कहना है कि विद्यालयों में हर हाल में क्लास होनी चाहिए. शिक्षक के अभाव में बच्चों का पठन-पाठन नहीं बंद होना चाहिए.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *