बिहार के हाजीपुर में जबरदस्त सड़क हादसा, 6 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत, पूरे गांव में मातम

वैशाली जिला के देसरी थाना अंतर्गत हाजीपुर महनार हाईवे पर नया गंज 28 टोला गांव के निकट एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से 6 बच्चियों समेत आठ लोगों की मौत हो गई, वही चार लोग घायल हैं जिनका इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है, आपको बता दें कि घटना उस दौरान घटी जब गांव के लोग भुइयां बाबा की पूजा के लिए न्योतन देने के लिए सड़क किनारे पीपल के पेड़ के नीचे पूजा अर्चना कर रहे थे, उसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने भीड़ को रौंद दिया,

घटना के बाद लोगों का आक्रोश चरम पर था, स्थानीय लोगों की मांग पर खुद वैशाली डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को उचित मुआवजे की बात बताते हुए जरूरी कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जाकर मामला शांत हुआ वही जानकारी मिलने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना जताई है,

साथ ही मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा और घायलों के समुचित इलाज की बात कही है, साथ ही प्रधानमंत्री ने भी इस मामले में संवेदना जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2 -2 लाख रुपए देने की घोषणा की है स्थानीय लोगों ने घटना के बाद ट्रक ड्राइवर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है और मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने की मांग की है, ‌ फिलहाल ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसके इलाज और मेडिकल जांच के बाद ही शराब पीने के आरोप के बारे में बताने की बात कही है, वैशाली डीएम नेम मृतक के परिजनों को आश्वासन दिलाया की मुआवजा मिलने में उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी अगले 3 दिनों में उन्हें मुआवजा दे दिया जाएगा। ……

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *