बिहार के हाजीपुर में लगेगा मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट, 1500 सिलेंडर की होगी रिफिलिंग

जिले में डीआरडीओ की ओर से लगवाया जाने वाला आक्सीजन प्लांट हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में लगेगा। प्रधानमंत्री केयर फंड से लगने वाले इस ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण इसी माह के आखिरी सप्ताह में शुरू करवाया हो जाएगा। इसके शुरू होने के बाद रोजाना 40 किलो क्षमता वाले 1500 ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफलिंग होगी। यही नहीं उम्मीद है कि जून के तीसरे सप्ताह में इससे ऑक्सीजन मिलने लगेगा। यह जानकारी हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि वैशाली जिले के लोगों के लिए यह अच्छी खबर है कि जिले के बीमार लोगों को जून माह से आक्सीजन के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एक तो हाजीपुर और दूसरा आक्सीजन प्लांट यहां से करीब 60 किमी दूर उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में लगेगा। यहां के मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल ऑक्सीजन तुरंत उपलब्ध हो सकेगी। हाजीपुर मुख्यालय के कोरोना के मरीजों के अलावा गंभीर रूप से बीमार मरीजों को नजदीकी अस्पताल में तुरंत ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जाएगा।

हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में डीआरडीओ की ओर से लगने वाला ऑक्सीजन प्लांट के संबंध में हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 40 किलो क्षमता वाले 1500 सिलेंडर रोजाना भरने की होगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय के प्रयास से ही हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र में यह लगना तय हुआ है। हाजीपुर जिला मुख्यालय है। यहां के अस्पतालों और यहां के आसपास के विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मेडिकल सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही इसकी तैयारी शुरू कर दी जाएगी। कहा कि तारीख तो तय नहीं है, लेकिन इस माह के अंतिम सप्ताल में इस पर काम शुरू होने की योजना है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जून के तीसरे सप्ताह में इससे आॉक्सीन मिलने लगेगा। इसकी पूरी तैयारी शुरू कर दी गई है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *