हाईस्कूलों में 33916 शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया अगस्त से होगी शुरू, Bed-STET पास होना जरूरी

हाईस्कूलों में 33916 शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया अगस्त से होगी शुरू, Bed के साथ STET पास होना जरूरी

राज्य के उच्च एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में 33916 शिक्षकों बहाली प्रक्रिया अगस्त में शुरू हो जाएगी। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी तेज कर दी है। कोरोना से राहत मिलने के बाद 2950 पंचायतों में 9वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू होनी है। हाईस्कूलों में शिक्षकों के 49 हजार से अधिक पद रिक्त हैं। इस कारण शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि विधानसभा चुनाव के पहले बहाली के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन विभिन्न नियोजन इकाइयों में ले लिए जाएं। इसमें उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 1000 कंप्यूटर शिक्षक बहाल होने हैं। शिक्षा विभाग ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 33916 माध्यमिक शिक्षकों के पद की स्वीकृति कैबिनेट से ले ली है।

बीएड के साथ एसटीईटी पास होना जरूरी : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय जिलों को शिक्षकों की जरूरत के अनुसार पद आवंटित करेगा। जिला परिषद व नगर निकायों के जरिए नियोजन होगा। नियोजन के लिए बीएड के साथ ही एसटीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। 32916 शिक्षकों में माध्यमिक शिक्षक हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान के 5425-5425 शिक्षक के पद हैं। द्वितीय भारतीय भाषा के 5791 पद हैं। अभी संचालित और भविष्य में खुलने वाले उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकाें के 49,361 के पद भरने हैं।

30020 शिक्षकों की अभी है जरूरत : हाईस्कूलों में 40558 शिक्षक हैं। उच्च व उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में स्वीकृत पद 70578 हैं। वर्तमान में 30020 शिक्षक की जरूरत है। इसमें 2950 पंचायतों में शिक्षकों की आवश्यता अलग है। दोनों रिक्ति के हिसाब से 49 से हजार रिक्ति है। बीएसईबी से एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक बन सकेंगे। वर्तमान में आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षित व एसटीईटी उत्तीर्ण की संख्या 8 हजार से भी कम है। एसटीईटी की परीक्षा बीएसईबी ने रद्द कर दी है। फिर परीक्षा होगी।

15 जुलाई तक हाेगी राज्य में छठे चरण के तहत नियुक्ति : राज्य में 6 हजार उच्च व उच्चतर माध्यमिक स्कूल हैं। इस साल से सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय शुरू हो जाएंगे। राज्य में हाईस्कूलों के लिए छठे चरण के तहत बहाली 15 जुलाई तक हो जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों की सूची एवं विद्यालयवार व विषयवार रिक्ति का जिला की एनआईसी वेबसाइट पर प्रकाशन 10 जुलाई को होगा। जिला स्तर पर नियोजन इकाई द्वारा काउंसिलिंग के बाद नगर निकाय में 14 जुलाई को व जिला परिषद में 15 जुलाई को चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र जारी होगा। 6ठे चरण में 8 हजार से भी कम शिक्षकों का नियोजन होने की संभावना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *