बिहार की महिला IAS की गुं’डागिरी, खबर छापने और वीडियो वायरल करने वाले पत्रकार को ध’मकाया

गुंडागिरी पर उतरी बिहार की महिला आईएएस हरजोत कौर, विरोध में खबर लिखे जाने पर पत्रकार को भेजा नोटिस : सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. या वीडियो बिहार की महिला आईएएस हरजोत कौर का बताया जाता है. वीडियो में कुछ छात्राएं मैडम से कहती है कि क्या सरकार हमें फ्री में सेनेटरी पैड नहीं दे सकती है. यह सवाल सुन मैडम भड़क जाती है. बच्चों को कहती है क्या सब कुछ तुम्हें फ्री में चाहिए. कल कहोगी कि हमें जींस चाहिए, परसों कहोगी कि हमारी शादी हो चुकी है परिवार नियोजन के लिए निरोध कंडोम चाहिए.

मैडम के इस बयान पर काफी हो हल्ला मच गया. जो पत्रकार कार्यक्रम की रिपोर्टिंग करने पहुंचे उस ने इस वीडियो को वायरल कर दिया और अखबार में छाप दिया. फिर क्या था मैडम का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. एक अखबार सहित कई पत्रकारों को मैडम ने खबर छापने के लिए नोटिस तक भेज दिया.

इस मामले में बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी कहते हैं कि सरकारी स्कूल में छात्राओं के लिए पैड का निशुल्क वितरण किया जाता है. परिवारनियोजन के लिए निरोध कंडोम भी दिया जाता है फिर क्या हुआ कि मैडम यह सब भूल गई. मैडम को सरकार की योजनाओं को याद रखना चाहिए था. मैडम का यह रवैया सरासर गलत है. इस पर कार्रवाई की जाएगी.

बताते चलें कि पटना में सशक्त बेटी समृद्ध बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में छात्राओं ने आरोप लगाया था कि उनके स्कूल में ना तो सही ढंग से शौचालय है और ना ही उन्हें पीने का पानी उपलब्ध होता है.

दूसरी ओर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद कई महिलाओं ने तेजस्वी यादव से मैडम हरजोत कौर पर कार्रवाई करने की मांग की है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पत्रकारों पर कार्रवाई होती है या मैडम पर.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *