बिहार में जबरदस्त बारिश से टूटा पुल, 10 पिलर क्षतिग्रस्त, जमुई के लोगों को हो रही काफी परेशानी

जमुई में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण शनिवार को बरनार नदी में बाढ़ आ जाने से सोनो-चुरहैत घाट पर बने पुल के 10 पिलर क्षतिग्रस्त हो गए। इससे पुल पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। यह पुल 10 पंचायतों के दर्जनों गांवों के लिए आवागमन का मुख्य साधन था। इसका 2010 में लोकार्पण किया गया था।

लगातार बारिश से नौगछिया और कुरसेला के बीच रेल लाइन के नीचे मिट्टी धंसने से ट्रेनें बाधित हुईं। डाउन लाइन पर कॉशन के साथ ट्रेनें चलाईं जा रही हैं। समस्तीपुर में रोहुआ से डरसुर चौर जाने वाली सड़क ध्वस्त हो गई है। बांका के फुल्लीडूमर के समीप पुलिया धंस गई। लखीसराय में ही मननपुर से भलुई जाने वाली सड़क पर पुलिया ध्वस्त हो गई है।

आंधी-बारिश में कई जिलों में पेड़ गिरने की सूचना है। इससे बिजली आपूर्ति बाधित रही। वैशाली में बिजली के 50 पोल क्षतिग्रस्त हो गए। नवादा के रोह प्रखंड के सम्हरीगढ़ में एक मकान पर वज्रपात हुआ, जहां इंटरनेट के राउटर में विस्फोट हो गया। पड़ोस के दर्जनों लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खराब हो गए। गया के गुरुआ प्रखंड में पकरी प्राथमिक स्कूल की चहारदिवारी गिर गई।

इन जिलों में गईं जानें

मुजफ्फरपुर के करजा के गवसरा बंगरी में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 55 वर्षीय जय किशुन राय और बांका के शंभूगंज में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई। उधर, वैशाली में बिजली का पोल गिरने से वृद्ध महिला की जान चली गई। वहीं वज्रपात से औरंगाबाद में एक, बांका में एक, भागलपुर में तीन, जमुई में एक और लखीसराय में एक की मौत हो गई।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *