बिहार के जमुई में शादी से 5 मिनट पहले भाग गयी दुल्हन, वेदी पर इंतजार करता रह गया दूल्हा
बाराती डांस में बिजी, दूल्हा शादी की रस्मों में… तभी गच्चा देकर प्रेमी संग फरार हो गई दुल्हन : बारात दरवाजे पर पहुंच चुका था. दुल्हन सज धज कर तैयार बैठी थी. दूल्हा बेदी पर बैठकर नियमों का पालन कर रहा था. पंडित जी वेद मंत्रों का उच्चारण कर रहे थे. इसी बीच खबर आती है कि दुल्हन भाग गई. अब आप सोच सकते हैं कि दूल्हे और परिवार वालों पर क्या बीत रही होगी. बिहार के जमुई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां शादी से कुछ ही मिनट पहले लड़की अपने प्रेमी के संग भाग गई. आइए डिटेल में बताते हैं आपको क्या है पूरी खबर…
बिहार के जमुई में एक दुल्हन सात फेरों से पहले ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. बारात दरवाजे पर खड़ी थी, बाराती और धराती शादी के जश्न में डूबे हुए थे. तभी दुल्हन ने मुंह धोने का बहाना बनाया और बाहर इंतजार कर रहे प्रेमी के साथ फरार हो गई. दोनों का दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दुल्हन के परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. जिसकी वजह से दोनों को यह कदम उठाना पड़ा.

इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. दुल्हन के फरार होने की जानकारी जब दूल्हे को लगी तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. झारखंड से आई बारात को मायूस हो कर लौटना पड़ा. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने प्रेमी की मां को पूछताछ के थाने बुलाया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक शादी 13 मार्च को होनी थी. लेकिन किसी वजह से तारीख को बदलकर 14 मार्च कर दिया गया. शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी. रात करीब 11 बजे के आसपास बारात झारखंड के देवघर से जसीडीह थानाक्षेत्र के संथाली गांव पहुंची. दोनों परिवारों में उत्साह का माहौल था. बाराती डीजे पर जमकर डांस कर रहे थे और दुल्हन पक्ष बारातियों के स्वागत के लिए तैयार थे.
इस दौरान आचानक लड़की पक्ष के परिजनों को पता चला कि रिश्ते में लगने वाला भाई अरविंद यादव उनकी बेटी को भगाकर अपने साथ ले गया. परिजनों ने दुल्हन को ढूंढने का प्रयास किया पर वह कहीं नहीं मिली. बताया जा रहा है कि इस प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों परिजनों के बीच विवाद हुआ था. मामला कोर्ट तक भी पहुंचा था लेकिन आपसी समहमति के बाद केस को वापस ले लिया गया. लेकिन शादी के दिन दोनों ऐसे फरार हो जाएंगा. इसका अंदाजा किसी को नहीं था. इस घटना के बाद गांव के लोग तहर-तरह की बातें कर रहे हैं.
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं