सम्राट चौधरी होंगे बिहार भाजपा के CM उम्मीदवार, गिरिराज सिंह ने मंच से किया बड़ा ऐलान

पटना 2 मई 2023 : इन दिनों बिहार में दो तरह के नारे लग रहे हैं. जदयू वाले जहां भी नीतीश कुमार को देखते हैं तो कहने लगते हैं देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो तो वहीं भाजपा वाले इन दिनों नारे लगा रहे हैं कि बिहार का सीएम कैसा हो सम्राट चौधरी जैसा हो. सम्राट चौधरी 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के बाद सीएम बनेंगे या नहीं इसके लिए आपको इंतजार करना होगा लेकिन यह तय है कि बिहार में बीजेपी ने सम्राट चौधरी को मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करना शुरू कर दिया है. सम्राट चौधरी वही नेता है जो पहले राजद से विधायक बन चुके हैं फिर जदयू में आए और अब भाजपा आलाकमान ने उन्हें बिहार बीजेपी का जिम्मा सौंपा है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी को खुले तौर पार्टी के सीएम उम्मीदवार के तौर पर पेश कर दिया। उनकी राय रही कि सम्राट चौधरी प्रदेश का मुख्यमंत्री बनें। उन्होंने लोगों से बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, सम्राट चौधरी जैसा हो के नारे भी लगवाये। यह सब सम्राट चौधरी की मौजूदगी में हुआ। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सम्राट पहली दफा बेगूसराय पहुंचे हुए थे। दिनकर भवन में उनके स्वागत में आयोजित समारोह में गिरिराज ने कहा कि बिहार में परिवर्तन की लड़ाई है। बिहार में योगी जैसा मुख्यमंत्री चाहिए। बिहार सरकार तुष्टीकरण की नीति पर काम करती है। उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जब मंदिर से लाउडस्पीकर हटता है तो मस्जिद से भी हटता है। बिहार में भी ऐसी ही सरकार चाहिए।

उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस में हिंसा में जानबूझकर भाजपा से जुड़े लोगों को फंसाया जा रहा है। वहीं, सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू सिद्धांतविहीन पार्टी है। 2025 के चुनाव में वह शून्य पर आउट होगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *