छापेमारी में 2 ​KG सोना बरामद, करोड़पति निकला 26,500 की सैलरी उठाने वाला बिहार का सरकारी मास्टर

PATNA : छापेमारी में 2 ​किलो सोना बरामद, करोड़पति निकला 26,500 की सैलरी उठाने वाला बिहार का सरकारी मास्टर : पूरे बिहार में घूसखोर अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी कर जबरदस्त कार्रवाई की जा रही है। कभी किसी प्रशासनिक अधिकारी के घर पर तो कभी किसी इंजीनियर और ठेकेदार के घर पर। ताजा मामला एक सरकारी और नियोजित मास्टर को लेकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मास्टर साब की सैलरी एक महीने की 26500 है। साल भर का हिसाब लगाया जाय तो 3 लाख 18 हजार होता है। मास्साब के लाकर से दो किलो सोना भी बरामद हुआ है।

नियोजित शिक्षक के पास 1 करोड़ कैश:26,500 रुपए है शिक्षक का वेतन; शिक्षक बोला- पैसा नवरचना कंपनी का, जो मेरे मौसा की है : पटना के आयकर अधिकारियों ने बुधवार को बहादुरपुर SBI की शाखा के एक लॉकर से एक करोड़ कैश व दो किलोग्राम सोना बरामद किया। उक्त लॉकर थरथरी प्रखंड के मध्य विद्यालय भतहर में तैनात नियोजित शिक्षक नीरज कुमार शर्मा के नाम से है। इसका वेतन 26,500 रुपये प्रतिमाह है। कार्रवाई के अगले दिन गुरुवार को शिक्षक ने स्कूल पहुंचकर रोज की तरह बच्चों की क्लास ली।

शिक्षक ने बताया कि जो संपत्ति आयकर विभाग ने बरामद किया है, वह नवरचना कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की है जिसके मालिक उनके मौसा हैं। नौकरी के पहले वह वहां अवैतनिक निदेशक था। मौसेरा भाई राकेश कुमार सिंह अमराहा कंपनी का निदेशक है। आयकर अधिकारियों ने साक्ष्य मांगे हैं। जिसके लिए उन्होंने एक माह का समय मांगा जो उन्हें दिया गया है।

आयकर छापे में लॉकर में मिला दो किलो सोना भी : आयकर ने संपत्ति के साक्ष्य मांगे, दी शिक्षक को एक माह की मोहलत, शिक्षक ने कहा – पहले मौसा की कंपनी में अवैतनिक डायरेक्टर था, 2013 में नियोजित शिक्षक के पद पर हुआ था नीरज कुमार का चयन, गुरुजी के करोड़पति होने से साकेतपुरी निवासी हैरान

पटना के साकेतपुरी निवासी शिक्षक के करोड़पति होने के खुलासे से ग्रामीण हैरान हैं। पूरे दिन शिक्षक के संबंध में लोग चर्चा करते नजर आए। नीरज कुमार शर्मा का 2013 में नियोजित शिक्षक के पद पर चयन हुआ था।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *