पा’किस्तान बार्डर पर श’हीद हुआ बिहार का लाल राजीव शर्मा, वैशाली रसलपुर में पसरा मा’तम

उत्तरी कश्मीर के सोपोर में शनिवार को लॉकडाउन के बीच द रजिस्टेंस फ्रंट जम्मू कश्मीर (टीआरएफ) के आ/तंकियों ने सुरक्षाबलों की एक नाका पार्टी पर ह/मला कर दिया। इस ह/मले में तीन सीआरपीएफ जवान श/हीद व दो अन्य ज/ख्मी हो गए। शहीद हेड कांस्टेबल राजीव शर्मा वैशाली के रहने वाले थे। वहीं श/हीद सीबी भाकरे महाराष्ट्र और शहीद कांस्टेबल परमार सत्यपाल सिंह गुजरात के रहने वाले थे। तीनों श/हीदों के पा/र्थिव शरीर रविवार सुबह विशेष विमान के जरिए उनके स्वजनों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।

रसलपुर में मा/तम- हाजीपुर : जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी ह/मले में बिहार के लाल सीआरपीएफ जवान राजीव शर्मा के श/हीद होने की जानकारी मिलते ही वैशाली की बेलसर ओपी क्षेत्र की साइन पंचायत के रसलपुर गांव में मा/तम छा गया। 10 दिसंबर 1978 को जन्मे राजीव ने 2001 की 11 मई को सीआरपीएफ ज्वाइन किया था। उनके छोटे भाई संजीव शर्मा भी सीआरपीएफ में हैं।

कुछ दिनों से आ/तंकी गतिविधियों में इजाफा कोरोनावायरस संकट के बीच पिछले कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में आ/तंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान भी लगातार सीमा पार से सी/ज फा/यर का उल्लंघन कर रहा है। शुक्रवार को भी आ/तंकवादियों ने सीआरपीएफ की टुकड़ी पर ह/मला किया था। इसमें एक जवान घा/यल हो गया था। इसके अलावा शुक्रवार को ही दो अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबलों और आ/तंकियों के बीच मु/ठभेड़ हुई। इसमें चार आ/तंकवादियों को जवानों ने मा/र गिराया।

पिछले हफ्ते आ/तंकियों ने एसपीओ की ह/त्या की थी इसके अलावा किश्तवाड़ जिले में भी पिछले हफ्ते आ/तंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की ह/त्या कर दी थी। इस दौरान एक अन्य पुलिस अधिकारी भी घा/यल हुआ था। इस घटना के दो आरोपियों को भी शुक्रवार को पुलिस ने मु/ठभेड़ में मा/र गिराया गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *