बिहार का लाल बना उत्तराखंड मैट्रिक परीक्षा का टॉपर, बेतिया के सुशांत को मिला 99 फीसदी अंक

बिहार के सुशांत उत्तराखंड बोर्ड के टॉपर : उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में टिहरी जिले के सुशांत चंद्रवंशी 99 फीसदी अंक के साथ राज्य के टॉपर बने हैं। वह मूल रूप से बिहार के बेतिया के रहने वाले हैं। यहां सुशांत चंद्रवंशी के पिता फर्नीचर की दुकान चलाते हैं।

गुरुवार को उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए गए। हाईस्कूल में टिहरी जिले के भागीरथी उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर छाम, कंडीसौड़ के छात्र सुशांत चंद्रवंशी ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में टॉप किया है। पिता ध्रुव प्रसाद की उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में फर्नीचर की दुकान है, जो किराये पर है। वह करीब बीते 20 वर्षों से चिन्यालीसौड़ में रह रहे हैं।

वह मूल रूप से बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया स्थित मिश्ररौली बाजार के रहने वाले हैं। सुशांत की बड़ी बहन अनुष्का देहरादून में पॉलीटेक्निक की पढ़ाई कर रही है। मां ललिता देवी गृहणी हैं। सुशांत के मुताबिक उन्होंने ट्यूशन नहीं लिया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *