बिहार के कटिहार में सेना बहाली शुरू, इन 12 जिले के युवाओं को मिलेगा अग्निवीर बनने का मौका

बिहार में सेना बहाली शुरू, इन 10 जिलों के युवाओं को मिल रहा ​अग्निवीर बनने का मौका, तारीख का हुआ ऐलान : अग्निवीर भर्ती योजना (Agniveer Bharti Scheme) के तहत शुक्रवार से कटिहार में बहाली होने जा रही है. सेना भर्ती कार्यालय कटिहार की ओर से मद्रास रेजिमेंट के गढ़वाल मैदान में अभ्यर्थियों की दौड़ शुरू हो जाएगी. 75 हजार से अधिक निबंधित युवाओं की 14 दिनों तक भर्ती होगी. इसमें 12 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस भर्ती के बाद सभी सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी.

18 नवंबर से 1 दिसंबर तक सेना भर्ती कार्यालय कटिहार द्वारा गढ़वाल मैदान में 12 जिलों के लिए अग्निवीर योजना के तहत बहाली प्रक्रिया प्रारंभ किया जा रहा है, इसको लेकर कटिहार जिला प्रशासन के साथ मिलकर तमाम तैयारी पूरी कर ली गई है, सेना भर्ती उप-निदेशक जनरल बिहार मुकेश गुरुंग ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि कटिहार में 1 दिसंबर तक होने वाली इस बहाली की प्रक्रिया को लेकर तमाम तैयारी पूरी कर ली गई है, लगभग 75 हज़ार अभ्यर्थियों ने इसके लेकर रजिस्ट्रेशन करवाया है, अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग दिन का शेड्यूल के अनुसार प्रक्रिया पूरी की जाएगी , उन्होंने कहा कि इसमें तमाम सोल्जर कैटेगरी बहाली किया जाएगा, जिसमें टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पद पर लोग बहाल होंगे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *