दिल्ली चुनाव में बिहारी नेताओं का जलवा, बिहार के 13 लोग बने विधायक

बिहार ने जीता दिल्ली दरबार, हारीं बिहार की राजनीतिक पार्टियां लेकिन 13 बिहारी बनें दिल्ली के विधायक

PATNA: दिल्ली चुनाव में भले ही बिहार की राजनीतिक पार्टियां शून्य पर आउट हो गयीं लेकिन बिहार का परचम अब भी दिल्ली में लहरा रहा है। एक तो बल्कि पूरे तेरह बिहारी दिल्ली के विधायक बने हैं। बिहारी और पूर्वांचली वोटरों से भरे सीट पर बिहारी नेताओं ने अपना परचम फहरा दिया है। अरविंद केजरीवाल की AAP से जहां 12 बिहारी विधायक बने हैं तो वही बीजेपी से भी एक बिहारी ने दिल्ली में चुनाव जीता है।

पहले आपको बताते है कि दिल्ली से किन तेरह बिहारियों ने वहां अपना झंडा गाड़ा है। दिल्ली की बुराड़ी सीट से मधुबनी के संजीव झा ने जीत हासिल की है। किराड़ी से समस्तीपुर के रितुराज, शालीमारबाग से मुजफ्फरपुर की वंदना मिश्रा,जनकपुरी से पटना के राजेश ऋृषि, मालवीयनगर से बिहार के सोमनाथ भारती, तिमारपुर से बक्सर के दिलीप पांडेय, बाबरपुर से गोपाल राय और द्वारिका ने विनय मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की है जबकि लक्ष्मीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर दरभंगा के अभय वर्मा ने बाजी मारी है।

बिहारी उम्मीदवारों ने तो दिल्ली में बिहार का परचम तो खूब लहराय़ा लेकिन इसके विपरीत दिल्ली के चुनावी जंग में कूदी बिहार की सारी राजनीतिक पार्टियां मैदार में ढ़ेर हो गयी। जेडीयू, आरजेडी, एलजेपी और मांझी की हम सब इसमें फिसड्डी ही साबित हुए। अरविंद केजरीवाल के जादू के आगे सब फीके पड़ गए। सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू और चिराग पासवान की एलजेपी ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे स्थान पर रहकर कुछ तो लाज बचा ली लेकिन चार सीटों पर लड़ रही तेजस्वी की आरजेडी तो कहीं से जमानत भी नहीं बचा सकी।

बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से कुल 22 उम्मीदवारों में जेडीयू के शैलेंद्र कुमार को 48 हजार 220 वोट मिले। उन्हें कुल 22.73 फीसदी वोट मिले। वहीं दूसरी सीट संगम विहार विधानसभा क्षेत्र में कुल नौ उम्मीदवारो में जेडीयू के शिवचरण लाल गुप्ता को कुल 32 हजार 803 वोट मिले। यह कुल वोट का 28.13 फीसदी है। एनडीए में एलजेपी को दिल्ली में एक सीट सीमापुरी सुरक्षित दी गयी थी। पार्टी उम्मीदवार शांति लाल 32138 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे।इधर बुराड़ी में आरजेडी के उम्मीदवार प्रमोद त्यागी 2256 वोट लाकर चौथे स्थान पर रहे। किराड़ी सीट पर आरजेडी उम्मीदवार मो रियाजुद्दीन को 256, पालम सीट पर दल के उम्मीदवार निर्मल कुमार सिंह को 547 और उत्तमनगर सीट पर आरजेडी उम्मीदवार शक्ति सिंह विश्नोइ महज 377 वोट पाकर छठे पायदान पर रहे। वहीं, हम को दो सीटों को जोड़ कर मात्र 68 वोट मिले।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *