बिहार के 39 डिग्री कॉलेजों को मिलेगा 82 करोड़ रुपए, एक हफ्ते के अंदर संपन्न होगी भुगतान की प्रक्रिया

बिहार के 39 डिग्री कॉलेजों के लिए एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। बता दें कि इन डिग्री कॉलेजों हेतु 82 करोड़ रुपए अनुदान की राशि को मंजूरी दी जा चुकी है और जल्द इन कॉलेजों को अनुदान के रूप में यह राशि उपलब्ध हो जाएगी। बताया जा रहा है कि अनुदान शिक्षा विभाग की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है और आगामी 1 हफ्ते के अंदर सभी डिग्री विश्वविद्यालयों के बैंक खाते में अनुदान की राशि पहुंच जाएगी।

इस संबंध में बिहार शिक्षा विभाग के अपर सचिव संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्नातक सत्र 2009-12 और 2010-13 में उसके छात्र-छात्राओं के श्रेणीवार परीक्षाफल के आधार पर अनुदान देने हेतु वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे मंजूर किया जा चुका है और विश्वविद्यालयों के पास यह राशि जल्द से जल्द पहुंच जाएगी। इसके साथ साथ सभी विश्वविद्यालयों को यह हिदायत दी जाती है कि वह रुपए निकासी की सूचना शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराएंगे।

इसके साथ साथ 39 संबद्ध डिग्री कालेजों को 82 करोड़ रुपये अनुदान की मंजूरी शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर वित्त  विभाग ने शर्त शिथिल कर दी गई है और यह राशि डीवीटी के माध्यम से अनुदान के रूप में उपलब्ध होगी। इसके साथ साथ बिहार सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों को यह हिदायत दी है कि सभी डिग्री कॉलेजों द्वारा तय प्रावधानों के तहत इस राशि का भुगतान शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतन के भुगतान के लिए ही किया जाएं और अन्य किसी भी उपयोग के लिए इस राशि को खर्च करने पर प्रतिबंध रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *