बिहार के हर एक जिले में खुलेगा ‘सिमुलतला मॉडल स्कूल’, फ्री में होगी बच्चों की पढ़ाई

पहल जिलों में भी लागू होगा सिमुलतला मॉडल : बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए नीतीश सरकार बहुत बड़ा फैसला लेने जा रही है. बताया जाता है बिहार के हर एक जिले में सिमुलतला मॉडल स्कूल खोलने की प्लानिंग हो रही है. राजद कोटे से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बताया कि हम लोग हर एक जिले में अर्थात बिहार के हर एक जिले में सिमुलतला मॉडल स्कूल खोलने जा रहे हैं ताकि गरीब के बच्चों को लाभ मिल सके.

सरकारी स्कूलों में काम कर रहे शिक्षकों से अपील करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम सभी टीचर से अपील करते हैं कि वह समय पर स्कूल पहुंचे और अच्छे से बच्चों को पढ़ाएं. विनोद देखा जा रहा है कि स्कूल के पठन-पाठन में लापरवाही बढ़ती जा रही है. शिक्षकों की परेशानी पर भी विभाग द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अगर पीलू स्कूलों में अच्छे से पढ़ाई करवाते हैं तो उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा.

मंत्री ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण की ठोस नीति बनेगी। उन्हें कार्यक्षेत्र में समस्या न हो, वे अपनी प्रतिभा का बेहतर दे सकें, इसके लिए सरकार उन्हें हर संभव सहयोग करेगी। इसके पहले शिक्षा मंत्री ने 27 शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि इस बैठक के माध्यम से उन्हें शिक्षा को लेकर जमीनी सच्चाई का पता चला। इससे उन्हें भविष्य की योजना बनाने में मदद मिलेगी। पहले जो कुछ चूक हुई है या कमी रह गयी है, सरकार उन्हें दूर करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमु्ख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुद शिक्षकों की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं और उनकी पहल पर ही शिक्षक संघों के साथ हमने बात की।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *